Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 9 जुलाई को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है. टी-20 विश्व कप 2024 के राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल को समाप्त कर दिया था. कोच बनने की रेस में गौती का नाम सबसे आगे था और अंत में उन्हें कोच भी बनाया गया. हालांकि अब गौतम बीसीसीआई से भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए करोड़ों की फीस लेने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गौती को राहुल द्रविड़ से ज्यादा पैसे मिलेंगे.
केकेआर की मेंटॉरशिप से कहा अलविदा
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम का हेड कोच पद संभालने के लिए केकेआर की मेंटॉरशिप को अलविदा कह दिया. उन्हें आईपीएल 2024 से पहले केकेआर ने अपना मेंटॉर नियुक्त किया था.
- अपनी मेंटॉरशिप में पहली बार उन्होंने केकेआर को खिताब भी जिताया. उनकी कोचिंग से बीसीसीआई खासा प्रभावित भी हुआ था.
- इससे पहले गंभीर केकेआर को अपनी कप्तानी में 2 बार चैंपियन बना चुके हैं. उन्हें केकेआर की ओर से मोटी रकम भी मिलती थी. लेकिन अब गंभीर बीसीसीआई से मोटी रकम वसूलेंगे.
कितना मिलेगा पैसा?
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को बोर्ड की ओर से सलाना 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता था. लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को राहुल द्रविड़ से ज्यादा पैसों का भुगतान किया जाएगा.
- उन्हें 15 करोड़ मिलने की संभावना जताई जा रही है. एक रिपोर्ट्स के अनुसार केकेकआर की मेंटॉर बने रहने के लिए शाहरुख खान ने उन्हें ब्लैंक चेक भी ऑफर किया था. लेकिन गंभीर ने इसे ठुकरा दिया था.
श्रीलंका दौरे से संभलेंगे ज़िम्मा
- भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ के बाद श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के अलावा 3 मैच की वनडे सीरीज़ भी खेली जाएगी.
- दौरे का आगाज़ 28 जुलाई को होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. श्रीलंका दौरे पर गौती बतौर भारतीय हेड कोच अपने करियर की शरुआत करेंगे.
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई के साथ 31 दिसंबर 2027 तक करार किया है. यानी आने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टी-20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 जैसे बड़े टूर्नामेंट का ज़िम्मा भी गंभीर के कंधो पर रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: पहले शुभमन-ऋतुराज ने बल्ले से दिखाया दम, फिर गेंदबाज़ों ने उड़ाए ज़िम्बाब्वे के होश, भारत ने 23 रनों से जीता तीसरा टी-20