VIDEO: "कोई उससे डरता नहीं है", इमाम और अफरीदी ने LIVE पर कर दी बाबर आजम की फजीहत, विराट से तुलना पर उड़ाया मजाक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इमाम और अफरीदी ने LIVE पर कर दी Babar Azam की फजीहत, विराट से तुलना पर उड़ाया मजाक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) लंबे समय से अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचना का केंद्र रहे हैं. एशिया कप 2022 और टी 20 विश्व कप 2022 के बाद भी बाबर आजम की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने काफी आलोचना की थी. अब बाबर (Babar Azam) पर उनके करीबी दोस्त ने ही हमला कर दिया है. बाबर के साथ टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने वाले उनके दोस्त ने भी बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी के लिए लाइव कार्यक्रम में आलोचना की है और उन्हें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों से कमतर बताया है.

समा टीवी बाबर की आलोचना

Have seen my chachu Inzamam play here: Imam-ul-Haq excited for his first match for Pakistan in hometown Multan

बाबर (Babar Azam) के अच्छे दोस्त माने जाने वाले और वनडे और टेस्ट टीम के नियमित सदस्य सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने पाकिस्तान की समां टीवी के लाइव कार्यक्रम में शाहिद अफरीदी और मिसबाह उल हक जैसे पूर्व क्रिकेटरों के सामने बाबर की आलोचना की. इमाम ने कहा,

'बाबर ने काफी मैच खेल लिए हैं, उसे अब अपनी बैटिंग पर कमांड होनी चाहिए और फिल्ड पर रहते हुए गेंदबाजों पर डोमिनेट करना चाहिए. उसे मैच बीच में छोड़ने के बजाय उसे खत्म कर लौटने की कोशिश करनी चाहिए. बाबर को विराट कोहली और डिविलयर्स की तरह बनने के लिए अपनी स्ट्राइक रेट पर काम करना होगा और फिफ्टी के बाद फ्री होकर बल्लेबाजी करनी होगी ताकि गेंदबाज उससे डरें.'

बाबर से नहीं डरते गेंदबाज

इमाम (Imam-ul-Haq) ने कहा कि, "बाबर के सेट हो जाने के बाद भी गेंदबाज उससे डरते नहीं हैं क्योंकि वह ज्यादा आक्रामक नहींं खेलता और मैच फिनिश भी नहीं कर पाता. अगर बाबर अपनी स्ट्राइक रेट को बढ़ा ले और मैच फिनिश करने लगे तो गेंदबाज तो उससे डरेंगे ही ये पाकिस्तान और खुद बाबर आजम के लिए निजी तौर पर अच्छा होगा."

बाबर के पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने का मौका

इमाम (Imam-ul-Haq) ने कहा कि, "इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम  (Babar Azam) पाकिस्तान का टॉप बल्लेबाज है. उसने पाकिस्तान के लिए कई मैच विनिंग पारियांं खेली हैं. उसकी सफलता पाकिस्तान के लिए बहुत मायने रखती है. इमाम ने आगे कहा कि, बाबर की विराट और डिविलियर्स से तुलना निश्चित होगी क्योंकि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. बाबर से श्रेष्ठ वे इसलिए भी हैं क्योंकि वे आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. अगर बाबर भी अपनी बैटिंग में आक्रामकता ला सका तो वो भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकता है और पाकिस्तान क्रिकेट को ऊंचाई पर ले जा सकता है."

यह भी पढ़ें-  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर हुआ बाहर रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

babar azam Imam Ul Haq