डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले खिलाड़ी के प्रदर्शन ने जीता प्रीति जिंटा का दिल, IPL ऑक्शन में 30 करोड़ की बोली लगाने को तैयार!
Published - 03 Jul 2025, 12:04 PM | Updated - 03 Jul 2025, 12:42 PM

Table of Contents
IPL Auction: सोशल मीडिया पर इस समय डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले एक क्रिकेटर की कहानी सुर्खियों में है। सिर्फ 27 साल के इस खिलाड़ी की क्रिकेट जर्नी किसी फिल्मी कहानी सी मालूम पड़ती है। यूट्यूब से स्किल सीखना और फिर दूसरों को सिखाना, खिलाड़ी के समर्पण को दिखाता है। उनकी कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में उनपर करोड़ों की बोली लग सकती है।
मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का बड़ा ऐलान, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज को सौंपी कप्तानी
इस खिलाड़ी ने जीता दिल, IPL Auction में दिखेगा कमाल

इस आर्टिकल में हम तमिलनाडु प्रीमियर लीग में जगह बनाने वाले कनिबालन के बारे में बात कर रहे हैं। टीएनपीएल में तिरुप्पुर तमीज़हंस टीम ने उन्हें 50 हजार (IPL Auction) की कीमत के साथ इस साल अपने खेमे में स्थान दिया था। हालांकि, अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। खुद कनिबालन कहते हैं कि पूरी तरह से क्रिकेट में समर्पण के बाद भी टीएनपीएल की राह आसान नहीं थी। उन्होंने एक बातचीत में बताया कि दो साल पहले वो ट्रायल्स में टॉप पर रहे थे। आत्मविश्वास की कमीं की वजह से वो सेलेक्ट नहीं हुए। इसके बाद अगले सीजन भी बिना बिके ही रह गए थे।
टीएनपीएल में अभी तक खेल न पाने को लेकर कनिबालन कहते हैं कि भले ही अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन वो अपने सफर का लुत्फ उठी रहे हैं। उनका मानना है कि लीग में दिग्गज खिलाड़ियों के आसपास रहना ही सीखने का अवसर देता है। आईपीएल (IPL Auction) में खेल रहे साई किशोर और टी. नटराजन जैसे सीनियर पेशेवरों के साथ अनुभव से भी सीख मिल रही है। साथ ही उनका कहना है कि सीजन खत्म होने के बाद उनके पास प्रशिक्षण देने के लिए कई बाते होंगी।
किया डिलीवरी ब्वॉय का काम, फिर बने ऑनलाइन कोच
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में जगह बनाने से पहले ही कनिबालन ने अपने जूझारू फैसलों को लेकर तारीफें बटोरी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी की टिप्स देकर 60,000 से ज्यादा फॉलोअर्स बना लिए हैं। दरअसल, उन्होंने कोविड-19 के समय, जब उनके क्रिकेटर बनने के सपने पर पानी फिरता दिखा, तो उन्होंने स्विगी और ज़ेप्टो जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम किया, जब 27 साल के खिलाड़ी को टीएनपीएल के 9वें सीजन में तिरुप्पुर तमीज़हंस में जगह मिली, तो उनके स्व-प्रशिक्षित होने को लेकर काफी चर्चा हुई।
आने वाले आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में उनके नाम पर चर्चा कोई फ्रेंचाइजी बोली लगाएगी या नहीं ये तो समय बताएगा लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस क्रिकेटर ने क्रिकेट के गुण यूट्यूब से सीखे हैं। फैमिली से 6 हजार की रकम लेने के बाद कनिबालन चेन्नई में सेंट बेडे अकादमी पहुंचे।
लेकिन एक सीजन के बाद वो दोबारा इसे ज्वाइन नहीं कर सके। लेकिन खिलाड़ी का कहना है कि इस शिक्षा ने क्रिकेट के बीज बो दिये थे। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब को अपना कोच बना लिया। उन्होंने बताया कि यूट्यूब मेरा कोच बन गया। मैंने ट्यूटोरियल वीडियो देखे और अपनी बल्लेबाजी को खुद ही निखारा।
कोविड़-19 भी नहीं तोड़ सका खिलाड़ी का हौसला
कनिबालन ने छोटे स्तर से शुरुआत की। जहां भी मौका मिला, खिलाड़ी ने वहां कोचिंग की, निचले स्तर के क्रिकेट के साथ भी। फिर उन्होंने एक अकादमी में पूर्णकालिक कोचिंग ली। वो बताते हैं कि "मुझे कम वेतन मिलता था, कभी-कभी अवैतनिक। लेकिन मैं वहीं रुका रहा क्योंकि मुझे पढ़ाना पसंद था।" कोविड-19 महामारी ने उस रास्ते पर रोक लगा दी। अस्थायी रूप से छोड़ने के लिए मजबूर होने पर, उन्होंने फास्ट-डिलीवरी कंपनियों में डिलीवरी एजेंट के रूप में नौकरी की। लेकिन क्रिकेट में लौटने की इच्छा कभी खत्म नहीं हुई।
फिर युवा क्रिकेटर ने पर्याप्त बचत की, जगह किराए पर ली और अपनी अकादमी शुरू की। अब उनके पास 150 से ज्यादा स्टूडेंट हैं। सोशल मीडिया ने उनका साथ दिया और गेम चेंजर साबित हुआ। कनिबालन कहते हैं कि "मैंने अपनी बल्लेबाजी के ट्यूटोरियल और क्लिप पोस्ट करना शुरू कर दिया, अपने लिए एक रिकॉर्ड के रूप में। चेंगलपट्टू के एक पुलिस उप-निरीक्षक ने मुझे यह कहने के लिए बुलाया कि मेरी एक तकनीक ने उन्हें एक स्थानीय मैच में फॉर्म हासिल करने में मदद की थी। तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं जो कर रहा था वह मेरे लिए मायने नहीं रखता था।" माना जा रहा है कि उन्हे अगले सीजन के लिए आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में जगह मिल सकती है।
प्रीति जिंटा खिलाड़ी को देंगी अपनी टीम में जगह?
कनिबालन की कहानी सुर्खियों में आने के बाद कहा जा रहा है कि उन्हें इस साल आईपीएल में भी मौका मिल सकता है। आईपीएल ऑक्शन में प्रीति जिंटा अपनी टीम में खिलाड़ी को स्थान दे सकती हैं। इससे पहले भी प्रियांश आर्या और कई युवा खिलाड़ियों को अचानक मौका देकर उन्होंने सभी को हैरान किया था। अब एक बार फिर से अगले सीजन के ऑक्शन में ऐसा हो सकता है, ऐसा कहा जा रहा है। उन पर सारी बोलियां तोड़ते हुए 30 करोड़ की भी बोली लग सकती है, उनकी कहानी सुनने के बाद कुछ नेटिजंस ने ऐसा तक कह दिया है।
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर