VIDEO: 8 चौके-7 छक्के, TNPL में आया रिंकू-यशस्वी को फेल करने वाला बल्लेबाज, 25 गेंदों में शतक जड़कर मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
TNPL 2023

TNPL 2023 :भारत में प्रतिभा की कोई कमीं नहीं है और तमिलनाडु के क्रिकेटर भी कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश कर रहे हैं. इन दिनों तमिलनाडू प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में लोगों का खुमार बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. इस लीग में आए दिन एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं. बीती रात भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जहां पर नेल्लई रॉयल्स किंग्स की ओर से खेलते हुए 20 साल के युवा बल्लेबाज़ अजितेश गुरुस्वामी ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा और शानदार शतक को अपने नाम किया. उनकी पारी की तारीफ अब दुनिया भर में हो रही है.

अजितेश गुरुस्वामी ने ठोका शतक

Ajitesh Guruswamyबीती रात तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में लाईका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच ज़ोरदार मुकाबला खेला गया. जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए अजितेश गुरुस्वामी (Ajitesh Guruswamy)ने नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया जिसके चर्चे अब चारों ओर हो रहे हैं. उन्होंने इस दौरान चौके और छक्कों की बरसात की और अपनी टीम को जीत भी दिलाई. इस दौरान उन्होंने शतक को ठोक कर अपनी प्रतिभा को सबसे सामने पेश किया.

Ajitesh Guruswamy ने ठोका 8 छक्का

Ajitesh Guruswamy अजितेश गुरुस्वामी ने अपनी पारी के दौरान 60 गेंद में 112 रनों की तूफानी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके जड़े. अजितेश गुरुस्वामी ने अपनी इस पारी में 186.67 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को जीत भी दिलाई. हालांकि उनकी पारी और बड़ी हो सकती थी लेकिन वह इस मुकाबले में रन आउट हो गए. उन्हें सुरेश कुमार ने रन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. बहरहाल वे अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेल चुके थे और उनकी टीम ने अंतिम गेंद पर मुकाबले को भी अपने नाम किया.

नेल्लई रॉयल्स किंग्स ने जीता मुकाबला

Ajitesh Guruswamy इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लाइका कोवई किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन ने बनाए थे. उन्होंने 52 गेंद में 90 रनों की पारी खेली. हालांकि वह भी इस मैच में रन आउट हो गए थे. साईं सुदर्शन की पारी के दम पर लाइका सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब मे नेल्लई सुपर किंग्स ने मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

TNPL 2023