बोर्ड ने एमएस धोनी को दिया बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले माही की इस शर्त को ठुकराया, मामला जान भड़क जाएंगे फैंस

Published - 14 Aug 2023, 05:46 AM

tnca refused to accept ms dhoni's request to include buchi babu tournament in jharkhand team

MS Dhoni: अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2 विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार एमएस धोनी (MS Dhoni)आए दिन इंटरनेट पर सुर्खियां बिखेरते हैं. एक बार फिर से एम एस धोनी चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन इस बार वह अपने पर्सनल कारण से नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में बोर्ड (TNCA) से एक रिकवेस्ट की थी. लेकिन उनकी दरख्वास्त को मानने से इनकार कर दिया.

MS Dhoni की इस रिक्वेस्ट को मानने से बोर्ड ने किया इनकार

MS Dhoni

दरअसल एमएस धोनी (MS Dhoni) अपना घरेलू क्रिकेट झारखंड से खेलते थे. ऐसे में उन्होंने झारखण्ड की टीम को तमिलनाडु का लोकप्रिय टूर्नामेंट बुची बाबु टूर्नामेंट में झारखण्ड राज्य को शामिल करने की बात कही थी. लेकिन तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने माही की रिकवेस्ट को मानने से मना कर दिया. दरअसल ये टूर्नामेंट काफी मशरहूर है और कैप्टन कूल चाहते थे कि झारखण्ड के घरेलू खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बने. लेकिन टीएनसीए ने उनकी इस रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया.

15 अगस्त से शुरु होने जा रहा है टूर्नामेंट

Buchi Babu Cricket tournament

बुची बाबु टूर्नामेंट 6 साल बाद शुरु हो रहा है. इससे पहले इस लीग का आयोजन साल 2016-17 में हुआ था. करीब 6 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन 15 अगस्त से शुरु होने जा रहा है. टूर्नामेंट 15 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगा. जिसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेने वाली है. कुल 28 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देश के अलग अलग राज्यों से टीमें हिस्सा लेती हैं.

ये 12 टीमें होंगी इस टूर्नामेंट का हिस्सा

Buchi Babu Cricket tournament (1)

बुची बाबु टूर्नामेंट में दे स्थानिय टीमें टीएनसीए अधय्क्ष और टीएनसीए एकादश के अलावा 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है. जिसमें भारतीय रेलवे, हरियाणा, बड़ौदा, मुंबई,दिल्ली, केरल,त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं, जो इस बार बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इन 12 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बाटा गया है. जिसमें एक ग्रुप में तीन टीमें शामिल होंगी, प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करेंगी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

MS Dhoni