CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. लीग का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई में एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 5 बार की चैंपियन एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और लीग की लोकप्रिय टीमों में से एक आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच होना है. इस मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है और सभी को 22 मार्च का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
CSK vs RCB: बदली मैच की टाइमिंग
माना जा रहा था कि चेन्नई और बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच होने वाला आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु हो सकता है लेकिन अब इस मैच के शुरुआत की वास्तविक समय की घोषणा कर दी गई है. ये मैच 7: 30 से न शुरु होकर 8 बजे से शुरु होगा. मैच से पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी होनी है. इसी वजह से टाइमिंग में बदलाव किया गया है. बाकी मैच अपने तय समयानुसार ही शुरु होंगे.
दिखेगी विराट और धोनी की जुगलबंदी
चेन्नई के कप्तान तो एमएस धोनी ही हैं लेकिन विराट कोहली के इस्तीफे के बाद बैंगलोर ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को कप्तानी सौंपी थी. इसके बावजूद जब भी सीएसके और आरसीबी आमने सामने होते हैं तो फैंस को विराट और धोनी की जुगलबंदी का इंतजार रहता है और इस साल लीग के पहले ही मैच में ये इंतजार समाप्त हो जाएगा.
हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई और बैंगलोर (CSK vs RCB) पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा हैं और इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त राइवलरी देखने को मिलती है. आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर और चेन्नई की टीम 31 बार आमने सामने हुई है. इस दौरान सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके ने 20 मैच जीते हैं जबकि आरसीबी को 10 मैचों में जीत मिली है. 1 मैच बेनतिजा रहा है.
ये भी पढ़ें- शोएब मलिक का कैच लेकर शाहीन ने किया मौत का नाटक, तो गुस्से से आग-बबूला हुई सानिया मिर्जा की सौतन, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें- ईशान किशन की तरह BCCI से पंगा लेने की सजा भुगत रहे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो छोड़ना पड़ा देश