ट्रॉफी जीतने के बाद कीवी गेंदबाज टिम साउदी का बड़ा बयान, 139 रन को बताया बहुत बड़ा लक्ष्य

author-image
Shilpi Sharma
New Update
tim southee-watling

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच का नतीजा आखिरकार निकल ही आया. इस मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद टिम साउदी (Tim Southee) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल बारिश की वजह से मैच दो दिन तक काफी ज्यादा प्रभावित रहा था, ऐसे में फैंस ड्रॉ की संभावनाएं लगा रहे थे. लेकिन, वो कहावत है ना कि, अंत भला तो सब भला. ऐसा ही कुछ आखिर मोमेंट पर देखने को मिला. जब क्रिकेट प्रेमियों और दर्शकों को एक ही विनर मिला. जीत के करीब पहुंचने के बाद भी जहां भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी तो वहीं कीवी टीम जीत से दूर होने के बाद भी इस पर अपना दावा ठोंक दिया.

न्यूजीलैंड के चैंपियन बनने का सपना हुआ पूरा

tim southee

आईसीसी चैंपियन बनने का काफी लंबे सालों का इंतजार आखिरकार में न्यूजीलैंड का खत्म हो चुका है. इस बार सबसे बड़े महामुकाबले में टीम ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर इस टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर अपनी जीत दर्ज की है. जिसका सपना दो साल साल से बहुत सी टीमें देख रही थी. दुनियाभर से क्रिकेट जगत के खिलाड़ी कीवी टीम को बधाईयां दे रहे हैं.

हालांकि जिस तरह से साउथैम्प्टन में लगातार बारिश का तांडव जारी था. उसके मुताबिक किसी एक टीम को विनर के तौर पर देखने संभव नहीं था. लेकिन, रिजर्व डे के दिन भारत का खराब प्रदर्शन और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का दबाव उन्हें जिताने में कामयाब साबित हुआ. कप्तान केन विलियमसन आखिर तक अपनी टीम के लिए दीवार बने रहे. इस शानदार जीत के बाद टिम साउदी (Tim Southee) बड़ी बात कही है.

वाटलिंग को लेकर टिम साउदी (Tim Southee) ने कही ये बड़ी बात

publive-image

भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी कर सलामी जोड़े को वापस पवेलियन भेजने वाले न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) अपने बयान से फैंस का दिल जीत लिया है. उनका कहना है कि, सभी खिलाड़ी दो साल पहले शुरू हुई इस यात्रा का सुखद अंत चाहते थे. उन्होंने इस बारे में कहा कि,

‘हमने यह यात्रा दो साल पहले शुरू की थी. यहां बतौर चैंपियन बैठना खास है. इसमें काफी मेहनत लगी है. हमारे पास जो है उसे हासिल करना संतोषजनक है. इसलिए कभी समर्पण नहीं करना चाहिए. इसके पीछे बहुत से लोगों की दुआएं हैं. ये अहसास बहुत अलग है. हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्रीज पर थे इसलिए हम शांत थे.

यह मेरे अनुभव से सबसे लंबा 139 रन का स्कोर था. किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर, आप बेहतर होना चाहते हैं. मेरे लिए कुछ अलग नहीं है. मेरे आसपास ऐसे लोगों का महान ग्रुप है. हम इस दौरे के सुखद अंत के साथ वाटलिंग के क्रिकेट करियर का अंत चाहते थे.’

बीजे वाटलिंग इस ऐतिहासिक जीत के बाद लेंगे संन्यास

publive-image

दरअसल बीजे वाटलिंग के क्रिकेट करियर का ये आखिर मैच था. इसके बारे में उन्होंने मैच से पहले ही घोषणा की थी. 35 साल के इस खिलाड़ी की तमन्ना थी कि, वो अपने देश के लिए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद क्रिकेट करियर को अलविदा कहे. हालांकि, अंत में उनका सपना पूरा हुआ और कीवी टीम पहले ऐतिहासिक टेस्ट चैंपियनशिप का विनर बन गया.

टिम साउदी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021 बीजे वाटलिंग