"हम ODI सीरीज में बदला लेंगे", भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद Tim Southee ने धवन को दी चेतावनी, दिया ऐसा बयान∼
भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड टीम की कमान टिम साउदी (Tim Southee) के हाथों में सौंपी गई थी। टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन मेडिकल अपॉइन्ट्मन्ट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। वहीं तीसरा मैच के टाई हो जाने के बाद भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की। सीरीज हाथ से गंवा देने के बाद तीसरे मैच में टीम के कप्तान बने टिम काफी निराश नजर आए।
Tim Southee भारत के हाथों T20 सीरीज गंवाने के बाद आए निराश नजर
टिम साउदी ने मैच के खत्म हो जाने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में बात करते हुए कहा कि वह बारिश की वजह से काफी निराश हैं। उन्होंने इस मुकाबले के लिए जो योजनाएं बनाई थी, उन पर वह खड़े उतर सके। उन्होंने कहा,
"बल्लेबाजी करने के बाद भी मैं काफी निराश हूं। हमनें भारतीय टीम की पारी शुरू होने से पहले आपस में बात की थी और हमारी योजना यह थी कि हम जल्द से जल्द विकेट हासिल कर ले। हमनें अपना बेस्ट देने का प्लान बनाया था। हमें पता था कि हम अगर सूर्यकुमार यादव का विकेट हासिल कर ले लेते हैं तो इस मैच में कुछ भी नामुमकिन नहीं होगा। लेकिन बदकिस्मती से बारिश ने मैच के रोमांच पर एक बार फिर पानी फेर दिया।"
'भारत के खिलाफ वनडे खेलकर वापसी करेंगे': Tim Southee
टिम (Tim Southee) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा,
"जब तक दोनों टीमें बल्लेबाजी नहीं कर लेती तब तक मैच के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। बारिश होने के बाद हम इसी चीज को लेकर चिंतित थे कि कई ये मुकाबला टाई नहीं हो जाए। हालांकि हमने जिस तरह गेंदबाजी की और भारतीय टीम पर दबाव बनाया वो लाजवाब था। भारत जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वापसी करके अच्छा लगा। उम्मीद है कि वहां पर भी फैंस का इसी तरह से हमें समर्थन मिलेगा।"
टिम साउदी (Tim Southee) ने तीसरे मैच में 27 रन खर्च करते हुए दो सफलताएं हासिल की। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 9 का रहा। वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने चार ओवरों में गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए हैट्रिक ली थी। इसी के साथ बता दें कि तीसरे मैच में बारिश एक खलल डालने की वजह से परिणाम डीएलएस नियम से निकाला गया, जिसके वजह से यह मैच टाई हो गया और एक जीत के साथ भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली।