"सूर्या कोई महान खिलाड़ी नहीं है", न्यूज़ीलैंड की कुटाई देख बौखला गए Tim Southee, Suryakumar Yadav के खिलाफ उगला जहर
Published - 21 Nov 2022, 06:00 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से दमदार बल्लेबाजी कर टीम के लिए जीत हासिल कर रहे हैं। बीते रविवार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। माउंट माउंगानुई में खेले गए इस मैच में उन्होंने आतिशी शतकीय पारी खेल सभी को खूब प्रभावित किया। इसी बीच न्यूजीलैंड टीम के स्टार गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने सूर्या को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है।
Suryakumar Yadav को T20 क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज नहीं मानते Tim Southee
दूसरे टी20 मैच के खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब टिम साउदी से यह सवाल किया गया कि क्या उन्होंने इस मैच भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज को गेंदबाजी की। ऐसे में उन्होंने कहा,
‘‘भारत के पास कई महान टी20 खिलाड़ी रहे हैं। सूर्या के लिए बीते 12 महीने शानदार रहे हैं और यह लगातार दमदार पारी खेलने में सफल रहे है। भारत ने न केवल टी20 प्रारूप में बल्कि तीनों प्रारूपों में भी कई अद्भुत क्रिकेटर दिए हैं। आपके पास इतने सारे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय तक खेले हैं और उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ हासिल किया है।’’
Tim Southee ने अपनी हैट्रिक को लेकर दिया बयान
पिछले मैच में साउदी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक हासिल कर सूर्या को स्ट्राइक छोर पर आने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या को पवेलियन लौटाया। ऐसे में उन्होंने अपने हैट्रिक पर बात करते हुए कहा कि,
‘‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक गेंद पर कई तरह के शॉट लगा सकता है। वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 12 महीने से शानदार लय में है। उसने आज भी कमाल की पारी खेली। मैं थोड़ा भाग्यशाली था कि आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला। कई बार आप अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी विकेट नहीं चटका सकते है लेकिन आज दूसरी स्थिति थी, यह खेल का हिस्सा है।’’
Tim Southee करेंगे तीसरे मुकाबले में टीम की कप्तानी
इसी के साथ बता दें कि आखिरी और निर्णायक मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। टीम के हेड कोच गैरी स्टिड ने हाल ही में जानकारी दी है कि केन की मेडिकल अपॉइंटमेंट के कारण अगले टी20 मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में साउदी के हाथों में कीवी टीम की कमान होगी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर