IND vs NZ: शिखर धवन का शिकार कर Tim Southee ने ODI क्रिकेट में लगाया दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Tim Southee NZ vs IND 1st ODI

IND vs NZ: शिखर धवन का शिकार कर Tim Southee ने ODI क्रिकेट में लगाया दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज़∼

भारत और न्यूजीलैंड  के बीच खेले गया पहला वनडे मैच रोमांच से भरपूर रहा। ये मैच कई खिलाड़ियों के लिए काफी खास रहा। उमरान और अर्शदीप के वनडे में डेब्यू करने से लेकर शिखर के लिस्ट ए में 12 हजार रन पूरे तक, इस मैच में खिलाड़ियों ने कई मुकाम हासिल किए। इसी बीच कीवी टीम के गेंदबाज़ टिम साउदी (Tim Southee) के नाम भी एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई। उन्होंने भारतीय कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन को पवेलियन भेज वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।

Tim Southee ने वनडे क्रिकेट में हासिल किए खास उपलब्धि

Tim Southee Hattrick vs Team India

न्यूज़ीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज़ टिम साउदी ने भारत के खिलाफ एक विकेट चटककर वनडे क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। दरअसल, उन्होंने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पवेलियन का रास्ता दिखाकर अपने वनडे करियर का 200वां विकेट लिया।

हालांकि शिखर के बाद अय्यर को आउट कर वह कीवी टीम की ओर से 50 ओवर के क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट निकालने वाले पांचवें गेंदबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा करने वाले कीवी गेंदबाजों के नाम है डेनियल विटोरी (297), काइल मिल्स (240), क्रिस हैरिस (203) और क्रिस केंर्स (200)।

Tim Southee ने क्रिकेट जगत में रचा इतिहास

Tim Southee of the Black Caps bowls during game one of the One Day International series between New Zealand and India at Eden Park on November 25,...

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में तीन विकेट हासिल करने के बाद टिम (Tim Southee) के नाम अब वनडे क्रिकेट में 202 विकेट दर्ज हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में खास उपलब्धि भी हासिल की है। दरअसल, टिम  क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टी20 में 100, वनडे में 200 और टेस्ट में 300 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने 106 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 134 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि टेस्ट क्रिकेट की 166 की पारियां 347 बल्लेबाजों को पवेलियन वापिस भेजा। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक हासिल की थी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार यह कारनामा किया।

team india IND vs NZ tim southee IND vs NZ 2022