World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में हो रहा है. विश्व कप से पहले लगभग सभी टीमें एकदिवसीय फॉर्मेट के अपने कार्यक्रम में व्यस्त हैं. एशियाई टीमें जहां एशिया कप 2023 (World Cup 2023) खेल रही हैं वहीं इसी दौरान इंग्लैंड-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज भी खेली जा रही है. विश्व कप से पहले ये सीरीज अभ्यास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन इसका एक नुकसान ये भी है इस दौरान कई खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं और विश्व कप में उनका खेलना संदिग्ध हो गया है.
ये तूफानी गेंदबाज हो सकता है बाहर
विश्व कप (World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) गंभीर रुप से इंजर्ड हो गए हैं. इंग्लैंड के साथ 15 सिंतबर को खेले गए 4 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में साउदी को गंभीर चोट लगी है और दाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी टूट गई है. साउदी और न्यूजीलैंड के लिए ये एक बड़ा झटका है. इस इंजरी के बाद उनका विश्व कप खेलना मुश्किल हो गया है. बता दें कि विश्व कप का पहला ही मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है.
Tim Southee doubtful for the 2023 World Cup. pic.twitter.com/4gi0csph2A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2023
विलियमसन की हाल ही में हुई एंट्री
बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए हाल में एक अच्छी खबर ये आई कि केन विलियमसन अपने घुटने की इंजरी से रिकवर करते हुए लंबे समय बाद टीम में वापसी की है और विश्व कप (World Cup 2023) में वे ही बतौर कप्तान टीम को लीड करेंगे लेकिन इसी बीच साउदी की इंजरी ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है. साउदी टीम के स्ट्राइक गेंदबाज हैं, अनुभवी हैं और विश्व कप में टीम को उनकी जरुरत है लेकिन इंजरी ने उनकी उपलब्धता पर संदेह उत्पन्न कर दिया है.
ये खिलाड़ी भी हुए इंजर्ड
विश्व कप (World Cup 2023) से पहले जिन खिलाड़ियों को इंजरी हुई है उसमें टिम साउदी के अलावा, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ, श्रीलंका के स्पिनर महीश तिक्षाणा और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम प्रमुख है. नसीम शाह के बारे में रिपोर्ट है कि वे विश्व कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे तो ट्रेविस हेड पर भी विश्व कप से बाहर होने का खतरा है.