ऋषभ पंत के इस दोस्त ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम, 400 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर जड़ा शतक

Published - 05 Jun 2022, 09:36 AM

ऋषभ पंत के इस दोस्त ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम, 400 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर जड़ा शतक

इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2022 के बाद भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका घरेलू टी20 सीरीज में नजर आने वाले हैं। इसके बाद पंत भारत के इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे, लेकिन उनके वहां पहुँचने से पहले ही ऋषभ पंत के दोस्त ने इंग्लैंड में जारी टी20 ब्लास्ट में कोहराम मचा दिया है। दरअसल, हम दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथी रहे टीम साईफर्ट (Tim Siefert) की बात कर रहे हैं।

Tim Siefert ने 56 गेंदों में जड़ा शतक

Tim Siefert 100 in T20 Blast

इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दोस्त टिम साईफर्ट ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं। 4 जून को ससेक्स की भिड़ंत हैम्पशर से हुई थी। इस मुकबले में टिम साईफर्ट (Tim Siefert) ने टी20 करियर का दूसरा शतक जड़ा है। 84 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और 100 रन जड़ डाले। इस दौरान साईफर्ट ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे, यानी की सिर्फ 14 गेंदों में उन्होंने 400 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 66 रन बना डाले थे।

ससेक्स को मिली 22 रनों से हार

इसके साथ ही बात की जाए ससेक्स बनाम हैम्पशर मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए जेम्स विंस की कप्तानी वाली हैम्पशर ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 199 रन बना डाले थे। जिसमे से सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस और बेन मैकडरमोट का था। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 65 और 60 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की थी। वहीं 200 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी ससेक्स के लिए टिम साईफर्ट के अलावा कोई भी अलावा ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाया।

हारने के बाद भी टिम साईफर्ट को चुना गया 'मैन ऑफ द मैच'

टिम साईफर्ट (Tim Siefert) 56 गेंदों में 100 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे, हालांकि इस दौरान डेलरे रोलिन्स ने 32 रनों का योगदान देते हुए भरोसा जताया था। लेकिन वे भी 16वें ओवर में आउट हो गए। बाकी कोई भी खिलाड़ी 10 रनों के निजी आँकड़े को पार नहीं कर पाया। जिसका नतीजा ये रहा कि ससेक्स 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 177 रन ही बना पाई। हालांकि हारने के बावजूद टिम साईफर्ट (Tim Siefert) को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Tagged:

rishabh pant Rishabh Pant News T20 blast 2022 Tim Siefert