टिम पेन ने स्टंपिंग करते हुए बल्लेबाज को अजीबोगरीब तरीके से किया आउट, जिसे देख दंग रह जायेंगे आप

Published - 10 Nov 2020, 02:08 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट में जगत में हमने ना जाने कितनी अजीबोगरीब तरीके से आउट होते हुए देखा है. वहीं इस बात को पूरी तरह साबित करने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कप्तान ने शेफील्ड शील्ड के सीजन के 8वें मैच में कुछ अपने हुनर का कैसा कमाल दिखाया जिसे सब लोग हैरान रह गए. उनकी इस कला की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फ़ैल रही हैं.

टिम पेन की अजीबोगरीब स्टंपिंग

New style, new era: Australia captain promises to rebuild trust | Dhaka Tribune

शेफील्ड शील्ड के सीजन के 8 वें मैच के दौरान एक मुकाबला खेला गया जिसमें न्यू साउथ वेल्स और तस्मानिया के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ की बल्लेबाज से लेकर सभी खिलाड़ी हैरान रह गए, और टिम पेन की तारीफ करने लगे.

दरअसल, 98वें ओवर में न्यू साउथ वेल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. जिसमें तस्मानिया के तेज़ गेंदबाज गाबे बेल ने एक शानदार गेंद डाली जिसको न्यू साउथ वेल्स के ओपनर बल्लेबाज निक लार्किन ने बॉल को बड़े ही आसानी से पीछे जाने दी.

वहीं इस दौरान वो अपने फ्रंट फुट पर आकर अपना शॉट्स देखने लगे. लेकिन वो इस दौरान इस बात को ध्यान रखना भूल गए की उन्होंने अभी क्रीज से बाहर पैर रखा था. लेकिन जिसका फायदा टिम पेन ने अपने हाथ से नहीं जाने दिया और उन्हें वाइज यार्ड पर खड़े होकर भी उन्हें आउट कर दिया.

पेन की आउट करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर हुई हिट

Captain Tim Paine plays through pain as Australia fight back | Cricket News | Zee News

ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन अपनी बल्लेबाजी से तो अपने प्रशंसको का दिल तो जीतते है साथ ही वो स्टंपिंग करके कई बड़े बल्लेबाजो को मैदान के बाहर का रास्ता दिखा चुके है. जिसको हम लोग इस वीडियो को देखा कर आसानी से समझ सकते है. उनकी अजीबोगरीब स्टंपिंग ने सभी को हैरान कर दिया.

निक लार्किन ने खेली शानदार पारी

Nick Larkin in NSW squad | Manning River Times | Taree, NSW

इस सीजन में न्यू साउथ वेल्स के सलामी बल्लेबाज ने 292 गेंदों पर 161 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान जबरदस्त 22 चौके भी जड़े. तो वहीं टीम पेन ने भी 4 मैचों में 37.25 की औसत से 149 रन बनाए. वहीं उन्होंने सबसे बड़ी पारी के रूप में 111 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

Tagged:

आईपीएल 2020 टिम पेन ऑस्ट्रेलिया टीम