सिडनी टेस्ट ड्रा होने के बाद टिम पेन ने बताया उनकी टीम ने कहाँ पर की गलती, जीता हुआ मैच हुआ ड्रा

Published - 11 Jan 2021, 10:09 AM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया. जिसे ड्रॉ कराने में भारतीय टीम कामयाब रही. खेल के 5वें दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की. मैच को ड्रॉ कराने में सबसे बड़ी भूमिका आर अश्विन और हनुमा विहारी ने निभाई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पेन ने कई कैच छोड़े. फिलहाल सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद टिम पेन ने बड़ा बयान दिया है.

सिडनी टेस्ट को भारतीय टीम ने कराया ड्रॉ

tim paine-indian team

दरअसल टी ब्रेक तक भारतीय टीम के 284 रन पर 5 विकेट का पतन हो चुका था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिले 407 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 312 रन ही बना सकी. भारतीय पारी को अंत में संभालते हुए हनुमा विहारी और आर अश्विन क्रीज पर टिके रहे.

दोनों ही खिलाड़ी इस मैच को ड्रॉ करने के इरादे से उतरे थे, और आखिर में यही हुआ. भारतीय इस मैच पर जीत हासिल तो नहीं कर पाई, लेकिन कंगारूओं को भी टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल करने का मौका नहीं दिया, और इस सिडनी मैच को ड्रॉ करा दिया.

टिम पेन ने सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद दिया बयान

tim paine

ऑस्ट्रेलिया-भारत 1-1 मैच जीतने के साथ अभी सीरीज में बराबरी पर चल रहे हैं. फिलहाल सिडनी टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. टिम पेन ने मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा कि,

'मैनें सोचा था कि, हमने खेल जीतने के लिए पूरे मौके बना दिए हैं, यह एक कठिन मुकाबला था. हमारे गेंदबाज भी लगातार शानदार तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. नाथन लियोन ने जबरदस्त गेंदबाजी की. बस हम कुछ (विशेष रूप से मेरी तरफ से) कैच पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए'.

विल पुकोव्स्की और ग्रीन की टिम पेन ने की तारीफ

tim paine

आगे बातचीत करते हुए टिम पेन ने कहा कि,

'हमने भले ही पिछले दो मैचों में अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया. लेकिन इस टेस्ट मैच में हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया था. हमारे लिए काफी सारी चीजें सकारात्मक थी. यहां तक कि मुकाबले में जीत के लिए हमारे गेंदबाजों ने कई अच्छे मौके बनाए'.

'खेल के 5वें दिन भी गेंदबाजों ने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया था. हालांकि कुछ चीजें हमारे सोच के हिसाब से पक्ष में नहीं जाती. लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दो युवाओं (विल पुकोव्स्की और ग्रीन) के लिए यह मुकाबला काफी अच्छा था. क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की थी'.

Tagged:

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सिडनी टेस्ट टिम पेन