Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए मैदान में उतरी है. अब भारत की सीरीज पर जीत के बाद इस विदेशी खिलाड़ी ने इंग्लैंड के जख्मों पर ऐसा नमक छिड़का है जिसे सुनने के बाद अंग्रेजी कप्तान बेन स्टोक्स का खून खौल उठेगा. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Ben Stokes की टीम पर पूर्व खिलाड़ी का बयान
दरसअल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं है. इनमे विराट कोहली, केएल राहुल जैसे नाम शामिल है. इस कारण से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी लगभग युवा खिलाड़ियों के हाथ में है. लेकिन युवा और कम अनुभवी होने के बावजूद भारत की टीम इंग्लैंड जैसी वर्ल्ड क्लास टीम को करारी शिकस्त देकर अपनी टीम को सीरीज जिताई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भारत की युवा टीम की तारीफ करते हुए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी वाली इंग्लिश पर तंज कसा है.
टिम पेन भी टेक चुके हैं भारतीय युवा टीम के सामने घुटने
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी वाली इंग्लैंड की हार देखने के बाद टिम पेन ने कहा की वह भी अपनी कप्तानी में घरेलू मैदान पर इंडिया बी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए वह उसकी पीड़ा जानते है.उन्होंने कहा ''मुझे इंग्लैंड को हारते हुए देखकर अच्छा लग रहा है.
"मुझे पता है कि इंडिया बी टीम से हारना कैसा लगता है. दुर्भाग्य से यह हमारे घरेलू मैदान पर हुआ. इस सीरीज में भारत के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे और इंग्लैंड को इसका फायदा उठाना चाहिए था. मुझे इंग्लैंड को देखने में बहुत मजा आया".
"इंग्लैंड को हारते देख मुझे अच्छा लगा" टिम पेन
टिम पेन यहीं नहीं रूके उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज हार चुकी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी वाली टीम पर आगे बात करते हुए कहा,
"इंग्लैंड ने अब तक जिस तरह से खेला है वह मुझे पसंद है. लेकिन उन्हें हारते हुए देखकर मुझे अच्छा लगा. मुझे गलत समझें लेकिन उन्होंने दिलचस्प और रोमांचक क्रिकेट खेला. इस जीत से पता चलता है कि भारतीय क्रिकेट टीम में कितने महान खिलाड़ी हैं. यशस्वी जयसवाल और ध्रुव जुरेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है."
ये भी पढ़ें : संन्यास की कगार पर खड़े ये 3 भारतीय बल्लेबाज IPL 2024 में मचाएंगे धमाल, एक को है वर्ल्ड कप छोड़ने का मलाल