Tim Paine ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। पेन ने 2017 में एक लड़की को अपनी अश्लील तस्वीरें और मैसेज भेजे थे। वो मैसेज काफी वायरल हो रहे हैं। इसी कारण उनको इस्तीफा देना पड़ा। पेन द्वारा जो मैसेज किए गए हैं, उसमें बहुत ही भद्दी बातें लिखी हैं। पेन ने कप्तानी भी इसी मामले के सामने आने के बाद की और वह अपनी इस हरकत को स्वीकार भी कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें सभी से माफी भी मांगी थी।
सामने आए Tim Paine के मैसेज
Tim Paine
पेन ने 2017 में एक लड़की को अपनी अश्लील तस्वीरें और मैसेज भेजे थे। वो मैसेज काफी वायरल हो रहे हैं। इसी कारण उनको इस्तीफा देना पड़ा। पेन द्वारा जो मैसेज किए गए हैं, उसमे बहुत ही भद्दी बातें लिखी गई है। इस चैट के वायरल होने के बाद पेन के चरित्र पर काफी सवाल उठ रहे हैं।
इस मामले पर 2017 में जब ये घटना सामने आई थी, तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और तंजानिया क्रिकेट ने जांच की थी। उस समय दोनों ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी और माना था कि पेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं किया है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
पेन के सपोर्ट में है उनकी पत्नी
इस पूरे प्रक्ररण में Tim Paine की पत्नी बोनी मग्स उनके साथ हैं। इसके लिए टिम पेन ने उनका शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस हरकत के लिए उन्हें माफ कर दिया था। साथ ही अपने फैंस व साथियों से उन्होंने इस हरकत के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने होबार्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
“इस घटना को लेकर मैंने अपनी पत्नी से भी बात की थी। मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे माफ कर दिया था। मुझे लगा कि ये घटना अब पीछे छूट गई है और मैं अपनी टीम पर फोकस कर सकता हूं, जैसा मैं पिछले तीन-चार सालों से करता आ रहा हूं। हाल ही में मुझे पता चला कि वो निजी बातचीत के मैसेज सार्वजनिक हो गए हैं। मेरी हरकत ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान के तौर पर सही स्तर पर नहीं पाई गई है। लिहाजा मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें इससे दुख हुआ।”