भारत को गाली देने वाला बन गया इस फ्रेंचाईजी का हेडकोच, IPL 2025 से पहले अचानक बड़ा उलटफेर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
आईपीएल 2025 (IPL 2025)का आगाज़ मार्च से शुरू होने की उम्मीद है. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसमें कई खिलाड़ियों

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज़ मार्च से शुरू होने की उम्मीद है. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा खुलेगा. आगामी सीज़न से पहले कोचिंग स्टाफ में भी कई बड़े बदलाव देखनो को मिलेंगे. हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले एक फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऐलान किया है. भारत के खिलाफ ज़हर उगलने वाले खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी का हेड कोच बना दिया गया है.

 IPL 2025 से पहले बड़ा फैसला

  • आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले बिग बैश सीज़न 14 का आयोजन होना है. बिग बैश लीग सीज़न 14 के लिए एडिलिडे स्ट्राइकर्स ने बड़ा ऐलान किया है.
  • मैनेजमेंट ने अपना नया हेड कोच टिम पेन (Tim Paine)को बनाया है. टिम पेन आगामी सीज़न के लिए हेड कोच की बड़ी ज़िम्मेदारी संभालेंगे.
  • पेन को जेसन गिलेस्पी की जगह पर हेड कोच नियुक्त किया गया है. उन्होंने मार्च 2024 में ही अपना इस्तीफा सौंपा था. एडिलेड स्ट्राइकर्स का पिछला सीज़न औसतन रहा था. ब्रिसबेन हीट से हारने के बाद स्ट्राइकर्स को सीज़न से बाहर होना पड़ा था.

टिम पेन ने जताई खुशी

  • हेड कोच बनने के बाद टिम पेन ने अपनी खुशी ज़ाहिर की है. उन्होंने जारी एक बयान में कहा
  • मैं इस क्लब को कोचिंग देने के अवसर से सम्मानित और उत्साहित हूं, और मैं दिसंबर में बीबीएल 14 की शुरुआत का इंतजार नहीं कर सकता. पिछले साल एडिलेड में समय बिताने के बाद, मेरा मानना ​​है कि स्ट्राइकर्स टीम और पूरे दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बहुत संभावनाएं हैं और मैं इसे आगे बढ़ाने और कुछ ट्रॉफी जीतने का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.”
  • पेन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया A टीम के लिए सहायाक कोच की भूमिका निभा चुके हैं, जबकि अंडर 19 टीम के साथ भी वो कोचिंग युनिट का हिस्सा रह चुके हैं.

भारत के खिलाफ दे चुके हैं बयान

  • भारत के खिलाफ टिम पेन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2021-22 में हिस्सा लिया था. इस दौरान टिम पेन ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ खूब आग उगला था. मैच के दौरान काई बार पेन और ऋषभ पंत के बीच बहस भी देखनो को मिली थी.
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए पेन ने 35 टेस्ट मैच में 32.63 की औसत के साथ 1534 रनों को अपने नाम किया था. वहीं 35 वनडे मैच में भी इस खिलाड़ी ने 27.81 की औसत के साथ 890 और 12 टी-20 मैच में पेन ने 10.25 की औसत के साथ 82 रनों को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, तो रोहित शर्मा को लगेगा झटका, गेंद के साथ बल्ले से दिखाता है करतब

team india tim paine IPL 2025 BBL 2025