Tim Paine Retirement:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. हाल ही में दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली गई थी. जिसे मेजबान टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर दिया था। इस सीरीज में कंगारुयों की ओर से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। इसी बीच खबर है कि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है.
पूर्व कप्तान ने लिया संन्यास
आपको बता दें कि ऑसट्रेलिया के दिग्गज कप्तानों मे शुमार टिम पेन (Tim Paine )ने घरेलु क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. टिम पेन (Tim Paine Retirement) घरेलु क्रिकेट में शेफील्ड तस्मानिया की ओर से पिछले 17 सालों से खेलते आए हैं. वहीं टिम पेन का शुमार शेफील्ड के सबसे सफल विकेट कीपर बल्लेबाज़ो में भी होते आया है. उन्होंने संन्यास से पहले अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है. मैच से पहले वह घरेलू क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला कर चुके थे.
An inspiring captain, one of our finest glovesman, and a legend of Tasmanian and Australian cricket.
— Tasmanian Tigers (@TasmanianTigers) March 17, 2023
Congratualtions Tim Paine on a truly wonderful career 💚❤️💛#WeAreTigers pic.twitter.com/MkWvmBQPRR
साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के किया डेब्यू
टिम पेन (Tim Paine) ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीनो फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं उन्होंने वनडे में साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू किया था. टिम ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2018 में खेला था फिलहाल वह वनडे में टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं टेस्ट में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ साल 2021 में हुई बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में खेला था. इसके बाद वह टीम का हिस्सा नही रहे हैं.
शानदार रहा है क्रिकेट करियर
बताते चलें कि टिम पेन (Tim Paine) ने घरेलु क्रिकेट में अपना पर्दापण केवल 21 साल की उम्र मे ही किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 35 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और लगभग 32 की औसत के साथ 1535 रन बनाए हैं. उनके नाम 9 अर्धशतक भी शामिल हैं. घरेलू क्रिकेट के आकड़ों पर नजर डालें तो टिम पेन (Tim Paine Retirement) ने 135 मुकाबले में 6445 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनका औसत 29.56 का रहा है. वहीं घरेलू क्रिकेट में टिम पेन ने 3 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा टिम पेन (Tim Paine)आईपीएल में पुणे वारियर्स की ओर से 2 मुकाबले भी खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने बतौर कप्तान 23 टेस्ट मैचों में 11 मुकाबले को अपने नाम किया था.
यह भी पढ़े: “मैं रैना हूं अफरीदी नहीं….”, लाइव इंटरव्यू में सुरेश रैना ने उड़ाई शाहिद अफरीदी की खिल्ली, जमकर बनाया मजाक