महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले विवाद पर तोड़ी Tim Paine ने चुप्पी, मांगी माफी

Published - 19 Nov 2021, 10:32 AM

Tim Paine

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान Tim Paine ने शुक्रवार को एशेज सीरीज से पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने तत्‍काल प्रभाव से कप्‍तानी छोड़ने का निर्णय लिया है। चार साल पहले टिम पेन द्वारा एक महिला के साथ किए गए अभद्र व्‍यवहार से जुड़े मैसेज हाल ही में अचानक वायरल हो गए थे, जिसके बाद ही पेन ने ये बड़ा कदम उठाया है। इस मामले पर टिम पेन ने सभी से माफी भी मांगी है, जिन्हें उन्होंने दुख पहुंचाया है।

Tim Paine ने स्वीकार की हरकत

Tim Paine resigns from Test captaincy
Tim Paine resigns from Test captaincy

ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही एशेज सीरीज की मेजबानी करनी है, लेकिन इससे पहले Tim Paine ने कप्तानी छोड़ते हुए अपनी टीम को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने ये फैसला महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले विवाद के बाद लिया है। उन्होंने होबार्ट में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा,

“चार साल पहले मैंने अपनी एक महिला सहकर्मी के साथ फोन पर मैसेज के माध्‍मय से बातचीत की थी। उस समय भी इस बातचीत की इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा जांच की गई थी। मैंने जांच में पूरा सहयोग दिया था। क्रिकेट तस्‍मानिया की एचआर जांच में पाया गया कि क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के कोड ऑफ कंडक्‍ट का कहीं से भी उल्‍लंघन नहीं हुआ था। मुझे इस घटना पर काफी दुख हुआ था और आज भी मैं इसे लेकर काफी आहत महसूस करता हूं।”

पत्नी का हूं शुक्रगुजार, जो उन्होंने किया माफ

Tim Paine ने आगे अपनी पत्नी का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस हरकत के लिए उन्हें माफ कर दिया था। साथ ही अपने फैंस व साथियों से उन्होंने इस हरकत के लिए माफी भी मांगी। पेन ने आगे कहा,

“इस घटना को लेकर मैंने अपनी पत्‍नी से भी बात की थी। मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्‍होंने मुझे माफ कर दिया था। मुझे लगा कि ये घटना अब पीछे छूट गई है और मैं अपनी टीम पर फोकस कर सकता हूं, जैसा मैं पिछले तीन-चार सालों से करता आ रहा हूं। हाल ही में मुझे पता चला कि वो निजी बातचीत के मैसेज सार्वजनिक हो गए हैं। मेरी हरकत ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के कप्‍तान के तौर पर सही स्‍तर पर नहीं पाई गई है। लिहाजा मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्‍हें इससे दुख हुआ।”

सभी के लिए सही है ये फैसला

Tim Paine resigns
Tim Paine

ऑस्ट्रेलिया के लिए Tim Paine टिम पेन ने 2017-18 साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, जब टीम बॉल टेम्परिंग विवाद में उलझ गई थी। उन्होंने अब तक कंगारु टीम की कप्तानी 23 मैचों में की है, जिसमें 11 मैच जीते हैं, 8 मैचों में हार मिली है, जबकि 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। Tim Paine ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा,

“आज मैं टेस्‍ट क्रिकेट में कप्‍तानी छोड़ने का निर्णय ले रहा हूं। ये मेरे लिए काफी मुश्किल निर्णय है लेकिन मेरे, मेरे परिवार और क्रिकेट के नजरिए से ये सही निर्णय है।”

Tagged:

Ashes Series 2021-22 tim paine Australia Cricekt Team