विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (PAK vs NED) के खेला गया. नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पाकिस्तान खराब बल्लेबाजी के चलते पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 286 रनों पर ढेर हो गई. जिसका पूरा श्रेय नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को जाता है. वहीं इस मैच से दिलचस्प संयोग देखने को मिला. जहां नीदरलैंड्स के गेंदबाज ने अपने पिता के द्वारा किए गए 20 साल पुराने कारनामे को दोहरा दिया.
बाप-बेटे की जोड़ी ने भारत-पाक के खिलाफ लिए 4-4 विकेट
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड्स के गेंदबाजों कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में नबंर-1 बल्लेबाज बाबर आजम को भी रन बनाने नहीं दिए. कप्तान बाबर भी नीदरलैंड्स के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए 5 रन बनाकर आउट हो गए.
इस मैच में गेंदबाजों में पाक बल्लेबाजों पर पूरा दवाब बनाए रखा. जिसमें 23 साल के तेज गेंदबाज बास डी लीडे (Bas de Leede) अहम भूमिका निभाई. लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवरों में 62 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले उनके पिता टीम डी लीडे (Tim de Leede) ने साल 2003 पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 35 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किए थे. बता दें कि टिम डी लीडे और बास डी लीडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में खेलने वाली सातवीं पिता-पुत्र जोड़ी बनी.
World Cup 2023 में खेलने वाली पिता-पुत्र की जोड़ियां
पिता-पुत्र की जोड़ी डी लीडे (Tim de Leede) और बास डी लीडे (Bas de Leede) खास क्लब में शमिल हो गई है. वह विश्व कप में (World Cup 2023) खेलनी वाली पिता-पुत्र सातवीं जोड़ी बन गई है. इनके अलावा बाप-बेटे की 6 जोड़ियों विश्व कप का हिस्सा रह चुकी है.
डॉन प्रिंगल (पूर्वी अफ्रीका), डेरेक प्रिंगल (इंग्लैंड)
लांस केर्न्स, क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड)
क्रिस ब्रॉड, स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
ज्योफ मार्श, मिशेल मार्श, शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
रॉड लैथम, टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)
केविन कुरेन (ज़िम्बाब्वे), सैम कुरेन (इंग्लैंड)
टिम डी लीडे, बास डी लीडे (नीदरलैंड्स).
Father in 2003 - Tim De Leede picked 4/35 in Netherlands' first World Cup match against India.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2023
Son in 2023 - Bas De Leede picked 4/62 in Netherlands' first World Cup match against Pakistan. pic.twitter.com/c95ZpsUOOU
यह भी पढ़े: रोहित-द्रविड़ ने ढूंढ निकाला विराट कोहली का खतरनाक रिप्लेसमेंट, हर मैच में गेंदबाजों की लगा रहा है क्लास