VIDEO: मुंबई इंडियंस का मैच फिनिशर बन सकता है भारतीय टीम का काल, सीरीज से पहले लगा रहा है जमकर चौके-छक्के

Published - 18 Sep 2022, 06:42 AM

VIDEO: मुंबई इंडियंस का मैच फिनिशर बन सकता है भारतीय टीम का काल, सीरीज से पहले लगा रहा है जमकर चौके-...

Tim David: एशिया कप के बाद भारतीय टीम अब अपने देश में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों देशों के बीच में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसका आगाज 20 सितम्बर से होगा. इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है और दोनों ही टीमें कड़ा अभ्यास कर रही हैं. इस प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) चौकों-छक्कों की झड़ी लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

बड़े शॉट्स लगाकर दिखा रहे हैं जलवा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये एक मिनट के वीडियो में टिम डेविड (Tim David) को नेट्स में अभ्यास करते हुए दिखाया जा रहा है. वो काफी बेहतर नज़र आ रहे हैं और लगातार बड़े शॉट्स खेल रहे हैं. टिम डेविड को अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है. भारत के खिलाफ़ टीम को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया है. बता दें कि डेविड सिंगापुर के लिए भी टी20 क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन, अब वो ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं.

आईपीएल में दिखा चुके हैं Tim David जलवा

Tim David
Tim David

दरअसल, टिम डेविड (Tim David) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा बिग बैश समेत कई टी20 लीगों में अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी दिखा चुके हैं. टिम आसानी से बड़े शॉट लगाने के अलावा मैच फिनिशर की भूमिका भी निभाते हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने सिंगापुर, मुंबई इंडियंस और कई अलग-अलग टी20 लीग में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सभी को काफी प्रभावित किया है. साल 2022 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कई मैचों को फिनिश किया था.

टीम डेविड के करियर की बात करें तो डेविड अब तक 11 टी20 मैचों के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 9 मैच खेल चुके हैं. इस धाकड़ बल्लेबाज ने 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47.67 की औसत से 429 रन बनाए हैं. इस दौरान टिम डेविड का स्ट्राइक रेट 157.72 का रहा है. इसके अलावा टिम डेविड के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 9 मैचों में 210.11 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं. आईपीएल में टिम डेविड का औसत 31.17 जबकि बेस्ट स्कोर 46 रन रहा है.

Tagged:

ipl ind vs aus australia cricket team Tim David IND vs AUS T20 Series 2022