Tim David: क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी एक-एक रन बचाने के लिए फील्डिंग में अपना सब कुछ झोंक देते हैं। जिसके चलते उन्हें कई बार चोटिल भी होना पड़ता है। लेकिन सिंगापूर के खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) के साथ वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग में फील्डिंग के दौरान एक बड़ी ही हास्यास्पद घटना हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Tim David की टी20 ब्लास्ट में फील्डिंग करते हुए उतरी पैंट
आईपीएल 2022 में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी अब इन दिनों इंग्लैंड में वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट ब्लास्ट खेल रहे हैं। इसमें से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे सिंगापुरी खिलाड़ी टिम डेविड का नाम भी शामिल है, डेविड इंग्लैंड की लीग में लकांशर की ओर से खेल रहे हैं। 29 मई को लंकाशर बनाम वर्सेस्टरशर मैच के दौरान टिम डेविड ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय एक ऐसी डाइव लगाई जिससे उनकी पैंट ही उतर गई। इस घटना को देखकर कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
यहां देखें वीडियो -
Tim David ने अपने दम पर जिताया मैच
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो लंकाशर बनाम वर्सेस्टरशर मैच में टिम डेविड (Tim David) की धुआंधार पारी की बदौलत लकांशर 12 रनों से मैच जीतने में कामयाब हो पाई है। इस मैच में टिम डेविड ने 26 गेंदों में 60 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान टिम ने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए थे। अपनी इसी काबिलियत के चलते उनकी आगामी दिनों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से खलेने की दावेदारी की संभावना बढ़ जाती है।
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे Tim David
टिम डेविड (Tim David) ने अपनी इसी प्रतिष्ठा के कारण आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस में जगह पाई थी। विश्व भर में होने वाली लीग में टिम डेविड को हार्ड हिटर के रूप में जाना जाता है। आईपीएल के 15वें सीजन में उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए। लेकिन जब-जब उनके हाथ में बल्ला आया डेविड ने कोहराम मचा दिया था। आईपीएल में उन्होंने 8 मैचों में 216 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ 186 रन बनाए थे।