DC के खिलाफ क्या टिम डेविड को पता था कि उन्होंने गेंद को टच किया था? खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा

Published - 22 May 2022, 04:29 PM

Tim David on his survival against Delhi Capitals

Tim David: आईपीएल 2022 का 69 वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 21 मई शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस रोचक मुकाबले में आखिरी ओवर में एमआई ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी.

वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस के जीत के हीरो रहे टिम डेविड (Tim David). जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 11 गेंदों का सामना कर 34 रन जड़कर टीम को जीत की देहलीज़ पार कराई. हालांकि जब यह शून्य पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो यह कीपर कैच आउट हो गए थे लेकिन अंपायर ने इन्हें आउट नहीं दिया और ना ही दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने डीआरएस लिया.

इस तरह किया Tim David ने सर्वाइव

Tim David against DC- Survive luckily

आपको बता दें कि जब टिम डेविड (Tim David) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने आए तो एमए का स्कोर 14.3 ओवर के बाद 95/3 था. टीम को जीत के लिए 5.3 ओवर में 65 रनों की दरकार थी. वहीं 15वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर टिम जब शून्य पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे गेंद ने उनके बल्ला का किनारा लिया और सीधा विकेटकीपर और कप्तान ऋषभ पंत के हाथों में चली गई.

जिसके बाद पंत और ठाकुर ने अपील तो की लेकिन अंपायर ने टिम को नॉट आउट करार दिया. ऐसे में जब डीआरएस के लिए विचार विमर्श हुआ तो कप्तान इतने ज़्यादा कॉन्फिडेंट नज़र नहीं आए. जिसके चलते उन्होंने रिव्यू लेने से मना कर दिया.

लेकिन जब बाद में अल्ट्रा एज में देखा गया तो, साफ दिख रहा था कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई गई थी. डीआरएस ना लेना दिल्ली कैपिटल्स को इतना भारी पड़ा की उनके हाथ से मैच ही निकल गया. वहीं मैच के बाद जब टिम से पूरी घटना के बारे में पुछा गया तो उन्होंने पूरी ईमानदारी से जवाब दिया.

"मेरे लिए लका था"- टिम डेविड

Tim David vs DC in post match interview

मैच के बाद मुंबई इंडियंस के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ टिम डेविड ने कहा कि उन्हें किसी चीज़ की आवाज़ तो आई थी. उन्हें लगा था कि गेंद पैड से टकराकर विकेटकीपर के पास गई होगी. हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्होंने गेंद को निक किया था. टिम(Tim David) ने कहा,

"मैंने आवाज़ सुनी थी लेकिन, मुझे यकीन नहीं हुआ था कि मैंने इसे निक किया है. मैंने सोचा कि यह पैड से टकराई होगी. मेरे लिए लक था."

इसके अलावा बता दें कि डेविड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी 34 रनों की तूफानी पारी में 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े थे.

Tagged:

IPL 2022 Delhi Capitals rishabh pant Mumbai Indians Tim David DC vs MI 2022