Tim David: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज टिम डेविड अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. यही वजह है कि टी 20 लीग्स में उनकी काफी मांग है. IPL, BBL जैसी बड़ी लीग में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने के बाद ये आक्रामक बल्लेबाज अमेरिका में शुरु हुई मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) खेल रहा है.
इस लीग में वे अपनी IPL की एमआई फ्रेंचाइजी एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे हैं. IPL में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मुंबई को पिछले दो सीजन में कई मैच जीता चुके टिम डेविड (Tim David) का जलवा 16 जुलाई को एमएलसी में लांस एंजिल्स नाईट राइडर्स के खिलाफ देखने को मिला.
नाईट राइडर्स के गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई
टिम डेविड (Tim David) जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो एमआई न्यूयॉर्क 77 पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में फंसी थी लेकिन इस बल्लेबाज ने क्रीज पर उतरते ही मोर्चा संभाल लिया और लांस एंजिल्स नाईट राइडर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस बल्लेबाज ने महज 21 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 228 की स्ट्राइक से नाबाद 48 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ही एमआई न्यूयॉर्क 155 के स्कोर तक पहुँच सकी.
TIMPOSSIBLE!
What a FINISH from Tim David with these two GIGANTIC sixes in the last over! pic.twitter.com/QE0hEwUvfy
— Major League Cricket (@MLCricket) July 17, 2023
105 रन से जीती एमआई
155 का स्कोर टी 20 क्रिकेट में सुरक्षित स्कोर नहीं है लेकिन एमआई न्यूयॉर्क के गेंदबाजों ने इस स्कोर को बहुत बड़ा बना दिया और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लांस एंजिल्स नाईट राइडर्स को 13.5 ओवरों में सिर्फ 50 के स्कोर पर समेटते हुए 105 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में नाईट राइडर्स ने जहां मेजर लीग क्रिकेट का न्यूनतम स्कोर बनाया वहीं एमआई ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
एमआई की टीम में शामिल हैं धाकड़ खिलाड़ी
एमआई न्यूयॉर्क टीम की गेंदबाजी ठीक वैसी ही है जैसी कुछ साल पहले IPL में मुंबई इंडियंस की हुई करती थी. मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क के पास ट्रेंट बोल्ड और कगिसो रबादा की घातक गेंदबाजी जोड़ी है. इन विश्व स्तरीय गेंदबाजों के सामने टिकना किसी भी टीम के बल्लेबाज के लिए किसी भी लीग में आसान नहीं होता है. ये जोड़ी ठीक वैसी ही जैसे मुंबई इंडियंस के पास कभी बोल्ट-बुमराह, मिचेल जॉनसन- लसिथ मलिंगा या फिर लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह हुआ करते थे.
ये भी पढ़ें- शिखर धवन हुए बाहर, लेकिन उनके राइट हैंड को मिली एशियन गेम्स में एंट्री, अपने दम पर भारत को जिताएगा गोल्ड