मुंबई इंडियंस में मची खलबली, ईशान किशन की इस विदेशी खिलाड़ी से हुई भिड़ंत, अनदेखा VIDEO हो रहा है वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
मुंबई इंडियंस में मची खलबली, Ishan Kishan की इस विदेशी खिलाड़ी से हुई भिड़ंत, अनदेखा VIDEO हो रहा है वायरल

Ishan Kishan: आईपीएल  2024 मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इस टीम ने खराब प्रदर्शन किया. मुंबई प्ले ऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम भी इस सीज़न बनी. टीम का बैलेंस बुरी तरह फिसड्डी साबित हुआ. मुंबई लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 17 मई को खेलेगी. हालांकि इस मुकाबले से पहले ईशान किशन और एक विदेशी खिलाड़ी अभ्यास सत्र के दौरान लड़ते नज़र आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Ishan Kishan ने बीच मैदान पर की कुश्ती

  • मुंबई इंडियंस 17 मई को लखनऊ के खिलाफ लीग का आखिरी मुकाबला खेलेगी. मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले मुंबई अपने घरेलू मैदान पर जमकर पसीना बहा रही थी.
  • इस दौरान ईशान किशन और टिम डेविड एक दूसरे के साथ कुश्ती में हाथ अज़माते हुए नज़र आए, वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान पहले टिम डेविड को पछाड़ देते हैं. इसके बाद टिम डेविड पलटवार करते हैं और ईशान को नीचे गिरा देते हैं.
  • दोनों में काफी देर तक कुश्ती चलती है. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. मुंबई के फैंस भी इस वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

कैसा रहा है ईशान किशन के लिए सीज़न?

  • ईशान ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ मुंबई के लिए अपनी सेवाएं दी. लेकिन वे इस सीज़न खासा कमाल नहीं कर सके. अब तक खेले गए 13 मैच में ईशान ने केवल 1 अर्धशतक ही अपने नाम किया.
  • ईशान ने 23.54 की औसत के साथ 306 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 153 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. ईशान की खराब बल्लेबाजी भी मुंबई के खराब प्रदर्शन की वजह बना.

मुंबई की नज़रें आखिरी मुकाबले पर

  • रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना मुंबई को भारी पड़ा. टीम ने हार्दिक को कप्तान बनाया था. वे इस टीम के बैलेंस को सही से नहीं समझ सके. पूरे सीज़न हार्दिक ने कई गलतियां की थी.
  • ऐसे में टीम को भी इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा है. मुंबई ने खेले गए 13 मैच में केवल 4 जीत हासिल कर सकी, बाकी 9 मैच में टीम ने घुटने टेके. एलएसजी के खिलाफ आखिरी मुकाबला में मुंबई अपना सफर जीत के साथ खत्म करने का भरपूर प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें: “औरतों को घर में कैद करें”, पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने महिलाओं के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, अब जमकर हो रही फजीहत

ISHAN KISHAN Tim David IPL 2024