Tim David: आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीता। इस मैच में मुंबई ने गुजरात को 5 रन से शिकस्त दी। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड को 'मैन ऑफ द मैच' नियुक्त किया गया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 44 रनों की नबाद पारी खेली। जिसकी वजह से मुंबई को इस सीजन की दूसरी जीत हासिल हुई। वहीं टिम डेविड (Tim David) ने इस पर क्या कुछ कहा, जानिए इस खास रिपोर्ट में…
Tim David ने मुंबई के लिए खेली नबाद पारी
गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया ये मैच बहुत ही शानदार था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात के जबड़े से जीत छिन ली। मुंबई इंडियंस की इस जीत का श्रेय टीम के बल्लेबाज टिम डेविड को जनता है। उन्होंने इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए 44 रनों की नबाद पारी खेली। जिसकी वजह से मुंबई गुजरात के सामने 177 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख पाई।
मैच खत्म होने के बाद टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच भी नियुक्त किया गया है। डेविड का प्लेयर ऑफ द मैच बनना जायज था, क्योंकि अगर मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में अपनी दूसरी जीत खोज पाई है तो सिर्फ टिम डेविड की वजह से। तो आइए जानते टीम के लिए अहम योगदान देने के बाद डेविड क क्या कहना है...
Tim David ने बताया मैच जीतने का नुस्खा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की इस सीजन की दूसरी जीत है। वैसे तो मुंबई प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह लीग मैच खेलने के लिए ही सीजन से जुड़ी है। वहीं मुंबई को 5 रनों से जीत दिलाने में टिम डेविड की अहम भूमिका रही। जिसके बाद उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना। मैच प्रेज़न्टैशन में टिम डेविड ने कहा,
"हम खेल जीत रहे हैं, ये देख कर बहुत अच्छा लग रहा है। यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट था, मैं आखिरी ओवर में कुछ गोल करने के अवसरों से चूक गया। वहीं दूसरे हाफ में हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करके हमें टीम को जीत की तरफ धकेला। जीत की तरफ होना शानदार है। जब आप मैदान से बाहर बैठे होते हैं तो यह कठिन होता है, खासकर अपने साथियों को परिणाम नहीं मिलते देखना। जितना हो सके नेट्स में कोशिश करें और मौका आने पर तैयार रहें।"