इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा

Published - 31 Jan 2022, 11:34 AM

Tim Bresnan announces retirement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन (Tim Bresnan) ने हाल में संन्यास लेने की घोषणा की है. 36 साल की उम्र में क्रिकेटर ने सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. बीते कुछ महीने पहले ही उनका नाम नस्ल विवाद में सामने आया था. जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि उन्होंने उन सभी आरोपों को नकार दिया था. अब इसी बीच टिम ब्रेसनन (Tim Bresnan) ने संन्यास लेने की घओषणा कर दी है.

ऐसा रहा इस ऑलराउंडर क्रिकेटर का करियर

 Tim Bresnan retirement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए उन्होंने 23 टेस्ट मैच खेले हैं. साल 2010-11 और 2013 में वो एशेज सीरीज की जीत का हिस्सा था. इसके साथ ही उन्होंने 2010 में इंग्लैंड टी20 विश्व बनाया था. इस ऑलराउंडर क्रिकेटर ने इंग्लैंड के लिए 85 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके साथ ही उन्होंने साल 2001 से लेकर 2019 तक यॉर्कशायर टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है.

जून 2020 में टिम ब्रेसनन (Tim Bresnan) ने यॉर्कशायर टीम को छोड़ दिया था. इसी महीने के आखिर में दो साल के अनुबंध पर वो यॉर्कशायर टीम से जुड़े थे. टिम ब्रेसनन ने प्रथम श्रेणी में 30.99 की औसत से 7,138 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने 575 विकेट लिए थे.

पूर्व क्रिकेटर ने संन्यास के बाद दिया ऐसा बयान

 Tim Bresnan Statement

यॉर्कशायर टीम ने ऑलराउंडर खिलाड़ी के ओर से जारी किए गए बयान में

"यह एक अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है. लेकिन, विंटर ट्रेनिंग से लौटने के बाद मुझे लगता है कि यह सही समय है. मैंने अपने 21वें पेशेवर साल की तैयारी के लिए पूरे ऑफ सीजन में कड़ी मेहनत जारी रखी. लेकिन गहराई से मुझे लगता है मैं उस स्टैंडर्ड तक नहीं पहुंच सकता, जो मैंने खुद के लिए और साथी खिलाड़ियों के लिए तय किए हैं."

टिम ब्रेसनन (Tim Bresnan) ने अपने बयान में कहा,

"खेल के लिए जो भूख और उत्साह मेरा भीतर था. मुझे लगता है कि वो कभी नहीं छूटेगा. मेरा दिमाग तो कह रहा है कि 2022 का सीजन में खेल सकता हूं. लेकिन, शरीर इसके लिए तैयार नहीं है. मैं हमेशा अपने करियर को बड़े गर्व के साथ देखूंगा और वारविकशर और देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है."