भारतीय गेंदबाज़ की गेंद पर दिलशान ने घुटने के बल लगाया गगनचुंबी छक्का, गेंद की ऊँचाई देख कामेनट्रेटर के भी उड़े होश, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Tillakaratne Dilshan

Tillakaratne Dilshan: 14 मार्च को लिजेंडस लीग प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच में गौतम गंभीर की इंडिया महाराजा और मिस्बाह उल हक की एशिया लॉयन्स का आमना-सामना हुआ। मैच में टॉस जीतकर गौतम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। इसी बीच बल्लेबाज तलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) ने बेहद ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। अपनी इस पारी में उन्होंने एक प्रभावशाली छक्का जड़ा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक घुटने पर बैठकर Tillakaratne Dilshan ने गेंद को बनाया तारा

Tillakaratne Dilshan

दोहा के मैदान पर 14 मार्च को लिजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का चौथा मुकाबला खेला गया। वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन्स की भिड़ंत हुई। मैच की शुरुआत गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर की। जिसके बाद उन्होंने मिस्बाह उल हक की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने जोरदार पारी खेल बेहतरीन अंदाज में टीम की पारी का आगाज किया।

वहीं, दिलशान ने अपनी 32 रन की पारी में बहुत से अच्छे शॉट्स जड़े। इस बीच उन्होंने इतना प्रभावशाली छक्का जड़ा कि गेंद कुछ देर के लिए आसमान में तारा बन गई। उनका ये सिक्स टीम की पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर आया। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का जमाया। फिर गेंद कुछ देर आसमान में तारा बनकर स्टैंड में चली गई। वहीं, अब उनके इस गगनचुंबी छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: 37 साल की उम्र में रॉबिन उथप्पा ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, 3 बार गेंद छटकने के बावजूद लपका कैच, वायरल हुआ VIDEO

यह भी पढ़ें: VIDEO: जीत की ख़ुशी में शाहिद अफरीदी ने तोड़ दी सारी मर्यादाएं, महिला अंपायर को जबर्दस्ती गले लगाने की कोशिश, वीडियो वायरल

Tillakaratne Dilshan के छक्के का वीडियो

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1635668897025388544?s=20

Gautam Gambhir stuart binny Tillakaratne Dilshan LLC 2023