वेस्टइंडीज के लिए अचानक इस IPL स्टार ने भरी उड़ान, टीम इंडिया में रातो-रात सेलेक्टर्स ने किया शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Tilak Verma left for West Indies to join Team India shared photo from flight

Team India: वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को 27 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके बाद 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुँच चुके हैं साथ ही टी 20 सीरीज के लिए भी खिलाड़ियों का टीम से जुड़ने का सिलसिला शुरु हो चुका है. टी20 सीरीज के अचानक रातो-रात भारतीय टीम में मिली जगह के बाद एक और युवा बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरी है.

वेस्टइंडीज के लिए रवाना हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज

Tilak Varma Tilak Varma

बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज तिलक वर्मा को पहली बार टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज दौरे पर वे टी20 टीम का हिस्सा हैं. 3 अगस्त से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरु हो रही है इसके लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने वेस्टइंडीज की उड़ान पकड़ ली है. भारतीय सीनियर टीम में शामिल होने के लिए निकले तिलक वर्मा फ्लाइट से अपनी तस्वीर पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

IPL से टीम इंडिया का सफर

Tilak Varma Tilak Varma

तिलक वर्मा IPL में पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. 20 साल के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने लगातार दो सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई बार मुंबई इंडियंस को मुश्किल से निकालते हुए मैच फिनिश किया है. उनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है. बता दें कि इस बल्लेबाज ने IPL 2022 में 14 मैचों में 397 तथा IPL 2023 में 11 मैचों में 343 रन बनाए हैं.

मध्यक्रम के मजबूत स्तंभ बन सकते हैं तिलक

Tilak Varma Tilak Varma

भारतीय टीम (Team India)  में वैसे तो मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं लेकिन युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे मध्यक्रम बल्लेबाज की तलाश टीम इंडिया को लंबे समय से है. एक ऐसा बल्लेबाज जो पारी को संभालने के साथ ही मैच को फिनिश करने की क्षमता रखता हो. तिलक वर्मा इस तलाश को खत्म कर सकते हैं और भविष्य में भारतीय क्रिकेट के बड़े सुपरस्टार के रुप में उभर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आयरलैंड के खिलाफ C टीम इंडिया के कप्तान बने सूर्यकुमार यादव, 6 ऑलराउंडर और 3 विकेटकीपर को मिला मौका

team india Tilak Varma WI vs IND