ईशान किशन की जगह नंबर-5 पर इस खिलाड़ी को मिले मौका, गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप से पहले मचाई सनसनी
Published - 15 Sep 2023, 01:37 PM

Gautam Gambhir: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. जिसके शुरु होने में 2 सप्ताह से भी कम का समय बचा हैं. विश्व कप से पहले टीम इंडिया अच्छी लय में नजर आ रही है. एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नंबर-5 पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए बड़ी प्रतिकिया दी है.
Gautam Gambhir ने वर्ल्ड कप से पहले किया बड़ा खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Gautam-Gambhir-1-2-1024x538.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें चयनकर्ता ने दो विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन को चुना है. हालांकि दोनों खिलाड़ियों में किसी एक को ही किपिंग करने का मौका मिलेगा.
जबकि एक विकेटकीपर को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया. क्योंकि क्रिकेट में खिलाड़ियों के चोटिल होने के चांस ज्यादा रहते हैं. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है. तिलक वर्मा (Tikal Varma) को नंबर-5 पर खिलाया जाना चाहिए. गंभीर ने आगे बात करते हुए,
''अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में आना चाहिए. इसके साथ ही अगर केएल राहुल कीपिंग कर रहे हैं तो ईशान किशन की जगह नंबर-5 पर तिलक वर्मा पहली पसंद होने चाहिए.''
तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी से किया प्रभावित
टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का नका मिला था. वही एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. तिलक ने भारत के लिए 7 टी20आई खेले हैं. जिसमें 34.80 की औसत से 174 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 51 रनों की सर्वाधिक पारी भी खेली.