Tilak Varma: भारत में घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक और खिलाड़ी को बल्ले से धमाल मचाते हुए देखा गया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के युवा तिलक वर्मा हैं, जिनका रणजी ट्रॉफी मैचों में बल्ले से तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला है.
हैदराबाद की कप्तानी करते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में धाकड़ बल्लेबाजी से भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. आइए आपको तिलक के तूफानी आतिशी शतक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
Tilak Varma ने तूफानी शतक लगाया
दरअसल, रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में राजीव गांधी स्टेडियम में हैदराबाद और नागालैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. हैदराबाद ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 का आंकड़ा छू लिया है. 400 से ज्यादा रन बनाने में सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. लेकिन हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) का योगदान सबसे अहम रहा. उन्होंने नागालैंड के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेलकर खुद को सुर्खियों में ला दिया है.
हैदराबाद के कप्तान ने खेली कप्तानी पारी
हैदराबाद के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma)ने 135 गेंदों में 74 के स्ट्राइक रेट से 6 चोक और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. इन आंकड़ों से खिलाड़ी के प्रदर्शन का आकलन किया जा सकता है. आपको बता दें कि रणजी में यह तिलक का तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने सिक्किम और नागालैंड के खिलाफ शतक लगाया था. हैदराबाद के कप्तान का यह प्रदर्शन बीसीसीआई चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचेगा. अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो वह जल्द भारतीय टेस्ट टीम में भी डेब्यू कर सकते हैं.
Tilak Varma का करियर
आपको बता दें कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) पहले ही भारत के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 16 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 336 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. तिलक ने 4 वनडे मैच भी खेले हैं. वनडे में उनके नाम सिर्फ 1 अर्धशतक के साथ 68 रन हैं. उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 673 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.