इंग्लैंड के खिलाफ जमकर गरजा तिलक वर्मा का बल्ला, अंग्रेज गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर खेली शानदार पारी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Tilak Varma scored 46 runs in second innings against England Lions

Tilak Varma: आईपीएल 2023 के बाद से भारत की ओर से डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. बोर्ड उन्हें भारतीय सीनियर टीम के अलावा इंडिया A की ओर से खेलने का लगातार मौका दे रही है. इन दिनों इंग्लैंड लायंस और इंडिया A के बीच 4 दिवसिय टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. 1 फरवरी से खेले जा रहे इस मैच में तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलकर इंग्लिश टीम के गेंदबाज़ों का धुआं उड़ा दिया. उन्होंने दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाज़ी की.

Tilak Varma की शानदार पारी

publive-image

इंडिया A के लिए इस मैच में खेलते हुए तिलक वर्मा ने पहली पारी में औसतन बल्लेबाज़ी की और 51 गेंद में 22 रनों की पारी खेली. हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने थोड़ा बेहतर खेल दिखाया और 85 गेंद में 46 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके अपने नाम किया. हालांकि तिलक अपनी पारी को अर्धशतक में तब्दील नहीं कर सके और कोल्स का शिकार बन गए. उनके अलावा टीम की ओर से दूसरी पारी में लगभग सभी बल्लेबाजों ने बेहतर खेल दिखाया.

मैच का हाल

publive-image

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने खासा कमाल नहीं किया. टीम 192 रनों पर ही सिमट गई. वहीं जवाब में लायंस ने 199 रन बनाए. हालांकि अपनी दूसरी पारी में भारत A ने शानदार वापसी की और 409 रन बना डाले.भारत की ओर से साई सुदर्शन ने 117 रनों की पारी खेली, जबकि सरांश जैन ने 63 रनों का योगदान दिया. खबर लिखे जाने तक इंडिया A 402 रनों की बढ़त बनाए हुए है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ यादगार पारी

publive-image

तिलक को आईपीएल 2023 के बाद भारतीय सीनियर टीम में मौका दिया जा रहा है. उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी वनडे मैच में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस सीरीज के बाद रणजी टीम का हिस्सा बने तिलक ने नागालैंड के खिलाफ 100* रन बनाए, जबकि सिक्किम के खिलाफ 103 रनों की नाबाद पारी खेली.

ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे कप्तान, भुवनेश्वर-चहल-ईशान को मौका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय कप्तान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कैप्टन मानते हैं ऋषभ पंत

team india Ind vs Eng Tilak Varma