6,6,6,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में तिलक वर्मा का धमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, हर हाल में मौका देंगे अजीत अगरकर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
6,6,6,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में Tilak Varma का धमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, हर हाल में मौका देंगे अजीत अगरकर

Tilak Varma: रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज़ 5 जनवरी से हो चुका है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है. 5 जनवरी को प्लेट ग्रुप में हैदराबाद बनाम नागालैंड के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया. इस मैच में हैदराबाद के कप्तात तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने धुआंधार शतक जमा दिया. उन्होंने डेज़ मैच को वनडे बनाते हुए तूफानी अंदाज़ में शतक जड़ दिया. अपनी पारी के दौरान तिलक ने चौके और छक्कों की बौछार लगा दी. अब क्रिकेट के गलियारों में उनकी पारी चर्चा का विषय बन चुकी है.

Tilak Varma का शानदार शतक

publive-image

नागालैंड के खिलाफ हो रहे इस मैच में तिलक वर्मा ने हैदराबाद की ओर से कमाल की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 112 गेंद में 100 रन जड़ दिए. इस इनिंग्स में वर्मा ने लगभग सभी गेंदबाज़ों के खिलाफ रन बनाए और 6 चौका के अलावा 4 चौका अपने नाम किया. खास बात ये रही कि तिलक ने वनडे फॉर्मेट के अनुकूल बल्लेबाज़ी की और 89.28 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत हैदराबाद इस गेम में नज़बूत नज़र आ रही है.

हैदराबाद ने खड़ा किया विशाल स्कोर

publive-image

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम ने 5 विकेट के नुकसान में 474 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. तिलक के अलावा हैदराबाद की ओर से तनमय अग्रवाल ने 80 रन बनाए, जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल सिंह ने 214 रनों की पारी खेली,राहुल ने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के और 23 चौके जड़े, जिसकी वजह से टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया.

अफ्रीका में भी दिखा चुके हैं जलवा

publive-image

इससे पहले तिलक को टीम इंडिया से खेलने का लगातार मौका मिला है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में मौका दिया गया था, जहां पर उन्होंने तीसरे मैच में 31 रनों की नबाद पारी खेली. इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ भी पहले टी-20 मैच में उन्होंने 29 रनों का योगदान दिया. वहीं अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में वर्मा ने 52 रनों की शानदार पारी खेल कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

यह भी पढ़ें: ‘देश के लिए खेलना…’, केपटाउन टेस्ट जीतने के बाद केएल राहुल ने दिखाई अकड़, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने एक साथ खत्म कर दिया इन 4 दिग्गज ओपनरों का करियर, नंबर-3 भारत के लिए जड़ चूका 45 शतक

team india ind vs aus IND VS SA Tilak Varma Ranji trophy 2024