तिलक वर्मा अंतिम 2 ODI से बाहर, नहीं खेलेंगे बचे हुए मैच, 100 मीटर के लंबे छक्के लगाने वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
Published - 03 Dec 2025, 12:47 PM | Updated - 03 Dec 2025, 12:48 PM
Table of Contents
Tilak Varma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में भारत ने मेहमान टीम के खिलाफ 17 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी। लेकिन उस मैच में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में शामिल करे गए तिलक वर्मा (Tilak Varma) को खेलने का मौका नहीं मिला था।
वहीं, दूसरे और तीसरे मैच में भी उनका खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है, क्योंकि कोच गौतम गंभीर एक बार फिर अपनी मनमर्जी को चलाते हुए 100 मीटर से लंबे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को मौका दे सकते हैं। यानी वनडे स्क्वाड में लंबे वक्त बाद वापसी के बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है।
Tilak Varma का अंतिम दो मैच खेलना मुश्किल
भारतीय टीम की चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया था, ताकि वह श्रेयस अय्यर के स्थान पर खेल सके। लेकिन, कोच गंभीर ने टीम इंडिया में एक बार फिर अपनी मनमर्जी को चलाना शुरू कर दिया है।
दरअसल, माना जा रहा था कि पहले मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) को नंबर चार पर मौका मिल सकता है, लेकिन कोच गंभीर ने उन्हीं को बार करके उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया था, लेकिन वह भी केवल 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। जबकि चौंकाने वाली बात यह है कि गायकवाड़ व्हाइट बॉल मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हैं और काफी लंबे समय से वह इस स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इस खिलाड़ी पर जताएंगे कोच भरोसा!
तिलक वर्मा (Tilak Varma) को रांची वनडे से बाहर करने के बाद उनका रायपुर और विशाखापट्टनम वनडे मैचों में भी खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है क्योंकि कोच गौतम गंभीर उनकी जगह बाकी बचे हुए दो मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ को ही मौका दे सकते हैं।
दरअसल, गायकवाड़ को बतौर बैकअप ओपनप सेलेक्ट किया गया था, लेकिन कोच गंभीर ने अपनी मनमानी को चलाते हुए उन्हें नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए उतार दिया। जबकि चौंकाने वाली बात यह है कि इससे पहले गायकवाड़ ने कभी लिस्ट ए मैचों में नंबर चार पर बल्लेबाजी नहीं की थी। वहीं, बचे हुए अंतिम दो मैचों में भी गायकवाड़ नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।
रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं गायकवाड़
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेली तीन मैच की अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला में सर्वाधिक 210 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड किया गया था।
वहीं, इस दौरान गायकवाड़ के बल्ले से एक शतक और एक नाबाद अर्धशतक निकला था, जिसकी बदौलत भारत ए सीरीज जीतने में सफल रहा। जबकि गायकवाड़ लिस्ट ए मैचों में 56 से ज्यादा की औसत से रन बनाते हैं और यही कारण है कि उन्हें तिलक वर्मा (Tilak Varma) से पहले नंबर चार पर आजमाया गया था और पूरी सीरीज में गायकवाड़ ही भारत के नंबर चार बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं।
अंतिम ODI मैच के लिए 15 सदस्यीय अपडेटेड टीम इंडिया की घोषणा, पंत, तिलक, रेड्डी, जुरेल.....
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर