रिंकू सिंह के विनिंग शॉट के बाद मैदान पर शेर की तरह दहाड़े तिलक, घूम-घूमकर मनाया जश्न, सेलिब्रेशन VIDEO वायरल

Published - 29 Sep 2025, 12:54 AM | Updated - 29 Sep 2025, 12:57 AM

IND vs PAK Asia Cup 2025: Tilak Varma

Tilak Varma: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में भारत के कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई थी। 147 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही। उन्होंने पहने पहले तीन विकेट सिर्फ 20 के स्कोर पर गंवा दिए थे।

लेकिन यहां से तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मोर्चा संभाला और फाइनल में वह भारत (IND vs PAK) के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। वहीं, इस मैच की विनिंग शॉट रिंकू सिंह के बल्ले से निकला जो टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे थे। उन्होंने हारिस रऊफ की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से चौका मारा और जैसे ही गेंद सीमा रेखा के पार पहुंची तो तिलक वर्मा (Tilak Varma) शेर की तरह दहाड़ते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

IND vs PAK: शेर की तरह दहाड़े Tilak Varma

टीम इंडिया को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीतने के लिए 120 गेंदों पर सिर्फ 147 रन की दरकार थी, लेकिन भारत ने अभिषेक शर्मा, उप कप्तान शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव के महत्वपूर्ण विकेट सिर्फ 20 के स्कोर पर गंवा दिए थे। यहां से सभी को लग रहा था कि फाइनल में पाकिस्तान (IND vs PAK) जीत जाएगा, लेकिन 22 साल के युवा बल्लेबाज ने मैदान पर आकर मोर्चा संभाला और भारत को यादगार जीत दिलाई।

उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों का सामना किया था, जिसमें नाबाद 69 रन की पारी निकली थी। तिलक की इस पारी में तीन चौके और चार गगनचुंबी छक्के शामिल थे। हालांकि, तिलक इस मैच में विनिंग शॉट नहीं लगा सके, लेकिन टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने पहली गेंद पर ही चौका मारकर भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया।

इसके बाद तिलक वर्मा मैदान पर ही शेर की तरह दहाड़े नजर आए। वह मैदान पर घूम-घूमकर जश्न मना रहे थे और पूरी पाकिस्तानी टीम को यह बता रहे थे कि उनके होते हुए भारतीय टीम (IND vs PAK) को फिलहाल हरा पाना असंभव है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

तिलक वर्मा (Tilak Varma) का आक्रामक जश्न मनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो में तिलक की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जबकि कई लोग तो उनकी तुलना विराट कोहली की उस पारी से भी करने लगे जो उन्होंने साल 2022 के आईसीसी टी20 विश्व कप में खेली थी।

वहां भी टीम इंडिया (IND vs PAK) कुछ इसी तरह की स्थिति में फंसी हुई थी, लेकिन तब कोहली ने विराट पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। वहीं, अब तीन साल बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने उसी तरह की पारी खेलकर भारत को खिताब जिताया है। खास बात यह रही कि पाकिस्तान के लिए फाइनल ओवर इस बार हारिस रऊफ कर रहे थे, जिसकी दूसरी गेंद पर ही छक्का लगाकर पाकिस्तान की जीत की मामूली उम्मीदों को भी तिलक ने समाप्त कर दिया था।

IND vs PAK: चट्टान की तरह खड़े रहे तिलक वर्मा, तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल भारत को दिलाई खिताबी जीत, पाकिस्तान के हाथ लगी 5 विकेट से हार

दशकों तक याद रखी जाएगी ये पारी

तिलक वर्मा (Tilak Varma) की नाबाद 69 रन की पारी उस समय आई थी, जब भारतीय टीम (IND vs PAK) काफी मुश्किल परिस्थितियों में नजर आ रही थी। यहां से पाकिस्तान की जीत साफ नजर आ रही थी, लेकिन तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाकर पाकिस्तान की उस जीत की उम्मीद को धूमिल कर लिया।

नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे तिलक ने सबसे पहले संजू सैमसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 57 रन जोड़े, और संजू के आउट होने के बाद उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 40 गेंदों पर 60 रन बनाए। वहीं, तिलक ने छठे विकेट के लिए रिंकू सिंह के साथ मिलकर 4 गेंदों पर महत्वपूर्ण 13 रन की अटूट साझेदारी निभाई, जिसके चलते भारत एशिया कप 2025 का खिताब उठाने में सफल रहा।

बता दें कि, 22 साल के युवा धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की यह पारी दशकों तक याद रखी जाएगी, क्योंकि तिलक का यह पहला एशिया कप टूर्नामेंट था, जबकि फाइनल में उनके सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलने का दबाव था, लेकिन उन्होंने इस दबाव से बाहर निकलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

VIDEO: फाइनल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं डाली पाकिस्तान टीम को घास, ICC के फैसले को भी किया नजरअंदाज

Tagged:

Rinku Singh Tilak Varma india vs pakistan Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर