T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए 3 अगस्त 2023 को एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया था. डेब्यू के साथ ही इस 21 साल के खिलाड़ी को टीम इंडिया का भविष्य माना जाने लगा और कमेंट्री के साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस खिलाड़ी के कसीदे पढ़ें जाने लगे. लेकिन कहा जाता है कि वक्त बदलते देर नहीं लगती. इस युवा खिलाड़ी के साथ भी यही हुआ है. पहले जहां इसका टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेलना लगभग तय लग रहा था वहीं अब प्लेइंग XI क्या स्कवॉड में भी जगह नहीं बन पा रही है.
प्लेइंग XI से हुए बाहर
3 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने टी 20 करियर की शुरुआत की थी. उनकी शुरुआती सीरीज अच्छी रही जिसके बाद उन्हें पहले आयरलैंड दौरे और फिर बिना वनडे खेले एशिया कप 2023 के लिए चुन लिया गया. फिर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद वे अफगानिस्तान सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया के साथ हैं.
रोहित शर्मा का पसंदीदा होने की वजह से माना जा रहा था कि वे टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी जगह फिक्स कर चुके हैं. लेकिन पिछले दौरों के दौरान आई फॉर्म में गिरावट और दूसरे खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन ने उन्हें अफगान सीरीज में प्लेइंग XI से ही बाहर कर दिया है. जिसके बाद विश्व कप में खेलना उनके लिए मुश्किल हो गया है.
इन खिलाड़ियों ने बढ़ाई मुश्किल
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की मुश्किल टीम इंडिया के दो अन्य बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाजों ने बढ़ाई है. ये बल्लेबाज हैं रिंकू सिंह और शिवम दुबे. रिंकू सिंह ने अपने छोटे करियर में बतौर फिनिशर अपनी एक मजबूत पहचान बना ली है. उन्होंने कभी टीम को निराश नहीं किया है. वहीं शिवम दुबे ने अफगानिस्तान सीरीज के दौरान ऐसी बल्लेबाजी की है कि उसकी आंधी में तिलक वर्मा का हार्दिक पांड्या की जगह खतरे में आ गई है. हार्दिक बड़े खिलाड़ी हैं शायद वे विश्व कप (T20 World Cup 2024) में वापस आ जाएं लेकिन तिलक के लिए मुश्किल बढ़ गई है.
ऐसा रहा है करियर
तिलक वर्मा अभी युवा हैं और कुछ असफलताओं की वजह से उनका मूल्यांकन नहीं किया जा सकता है. इस खिलाड़ी ने अब तक 4 वनडे की 4 पारियों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 68 रन बनाए हैं. वहीं 16 टी 20 की 15 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 336 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट लिए हैं. उनके पास अभी बहुत समय है लेकिन हां टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने की उम्मीदों को झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: चाचू-चाचू चिल्ला रहा था फैन, तो भड़क उठे इफ्तिखार अहमद, बॉलीवुड स्टाइल में करवा दी बोलती बंद