IPL 2022: Tilak Varma में आत्मविश्वास भरने की वजह हैं रोहित शर्मा, खुद युवा क्रिकेटर ने किया खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 These Words of Rohit filled confidence in tilak verma scored the most runs for MI

Tilak Varma: मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को पहली बार आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला और इसे दोनों हाथों से उन्होंने लपका. इस सीजन फ्रेंचाइजी भले ही बुरे दौर से जूझ रही है. लेकिन, इस युवा खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरज रहा है. तिलक वर्मा (Tilak Varma) पहले ही मुकाबले से आत्मविश्वास से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका मनोबल इतना हाई कैसे है इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है.

रोहित भाई से मिली कैप से मिला आत्मविश्वास

 IPL 2022 These Words of Rohit filled confidence in tilak verma

दरअसल कप्तान रोहित शर्मा से 'कैप' मिलने से तिलक वर्मा (Tilak Varma) को अच्छा प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास मिला. इस सीजन वो मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. अब तक उन्होंने 9 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाए हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा 5 बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने वाली मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस काफी चिंताजनक रहा है. इसके पीछे का बड़ा कारण ये है कि नौ मैचों में लगातार आठ मुकाबले में टीम को मुंह की खानी पड़ी है.

लगातार 8 मैचों में शिकस्त खाने के बाद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है. लेकिन, फ्रेंचाइजी को तिलक वर्मा के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी मिला है. इस बारे में खुद इस युवा खिलाड़ी ने 'मुंबई इंडियंस डॉट कॉम' से बात करते हुए कहा, ''मुझे रोहित भाई बहुत पसंद हैं. इसलिए उनके हाथों से कैप मिलने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया.''

कप्तान रोहित शर्मा ने खुलकर खेलने की दी सलाह

 Tilak verma scored the most runs for MI in IPL 2022

रोहित शर्मा ने इस भारतीय युवा क्रिकेटर को खेल का आनंद उठाने की सलाह दी है. इस बारे में खुलासा करते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने कहा,

''वह (रोहित) हमेशा मुझे कहते हैं कि किसी भी परिस्थिति में दबाव नहीं लेना चाहिए और जिस तरह से तुम खेल का लुत्फ उठाते हो, इसी तरह खेल का लुत्फ उठाते रहो. ''

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने कप्तान को लेकर कहा,

''वह कहते, तुम युवा हो. यह खेल का आनंद लेने का समय है. अगर आप इसे गंवा दोगे तो यह वापस लौटकर नहीं आएगा. इसलिए जितना तुम आनंद लोगे और खेलोगे तो तुम्हें पॉजिटिव चीजें ही देखने को मिलेंगी. कभी खराब दिन भी आएंगे और कभी अच्छे दिन भी आएंगे.''

Tilak Varma