तिलक वर्मा के डेब्यू ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद किया, अब कभी नहीं पहन पाएंगे भारत की जर्सी

Published - 15 Sep 2023, 01:39 PM

Tilak Varma के डेब्यू ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद किया, अब कभी नहीं पहन पाएंगे भारत की जर्सी

Tilak Varma: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा के वनडे करियर की शुरुआत का इंतजार भी समाप्त हो गया है. एशिया कप सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ तिलक वर्मा ने अपने वनडे करियर का आगाज कर लिया है. वर्मा (Tilak Varma) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा वे गेंदबाजी भी करते हैं. उनके खेल और योग्यता को देखते हुए माना जाता है कि वे टीम इंडिया में लंबे समय के लिए आए हैं ऐसा होता है तो वे 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर सकते हैं.

क्रुणाल पांड्या

Krunal Pandya
Krunal Pandya

तिलक वर्मा (Tilak Varma) बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ साथ एक स्पिन गेंदबाज भी हैं. अगर उन्हें बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर मौका दिया जाता है खुद को बतौर ऑलराउंडर टीम में स्थापित कर सकते हैं. ऐसा होता है तो वे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. क्रुणाल भी बाएं हाथ के आक्रामक मध्यक्रम बल्लेबाज होने के साथ साथ स्पिनर हैं और टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तिलक वर्मा के आने के बाद उनकी वापसी मुश्किल हो सकती है.

वाशिंगटन सुदंर

Washington Sundar
Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) टीम इंडिया के एक युवा ऑलराउंडर हैं और तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं लेकिन किसी भी फॉर्मेट में वे अपना स्थान पक्का नहीं कर सके हैं. दूसरी ओर तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने टी 20 के बाद वनडे में भी डेब्यू कर लिया है. वाशिंगटन सुंदर एक ऑलराउंडर हैं वे भी तिलक वर्मा की तरह ही बाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. तिलक वर्मा का टीम में स्थान तय हो जाता है तो फिर वाशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी मुश्किल हो जाएगी.

संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी 20 फॉर्मेट और वनडे में चौथे नंबर के बल्लेबाज के रुप में उपयोगी माना जाता है लेकिन तिलक वर्मा की टीम इंडिया में एंट्री ने उनकी राह मुश्किल कर दी है. हमारे पास इसका हालिया उदाहरण है. वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 में अच्छा प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) को एशिया कप की टीम में जगह मिल गई. वे एशियन गेम्स की टीम में भी शामिल हैं जबति संजू सैमसन को इन दोनों टूर्नामेंट में जगह नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले टेंबा बवूमा से छिनी गई कप्तानी! अब ये खिलाड़ी संभालेगा दक्षिण अफ्रीका की कमान