Shreyas Iyer: वर्ल्ड कप के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था. अब तीसरा टी20 आज गुवाहाटी में खेला जाना है. इस मैच को जीतकर भारत के पास पांच मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने का बड़ा मौका होगा.
इस मैच के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की भारतीय टीम में उपकप्तान के तौर पर एंट्री होने जा रही है. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद उन्हें आराम दिया गया था, लेकिन वह चौथे और पांचवें मैच में वापसी करने वाले हैं. ऐसे में जब वह टीम इंडिया में वापसी करेंगे तो प्लेइंग 11 में किसकी जगह ले सकते हैं? आइए आपको बताते है
Shreyas Iyer को मौका मिलना तय
आखिरी दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)टीम में वापसी करेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. इस साफ़ कि उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी . उनके आने से पूरी संभावना है कि तिलक वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वर्मा पहले दो मैचों में सिर्फ 12 गेंद ही खेल पाए हैं.
पहले मैच में 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा पांचवें नंबर पर आए और 10 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए. तिरुवनंतपुरम में दूसरे टी20 में रिंकू को अपने से ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और वर्मा को सिर्फ दो गेंदें खेलने को मिलीं.
किस खिलाड़ी को मौका देंगे सूर्यकुमार?
ऐसे में उनके प्रदर्शन का आकलन करना सही नहीं होगा. अगर आज के मैच में तिलक शानदार प्रदर्शन कर लेते है तो तो उन्हें बाहर करना निश्चित तौर पर मुश्किल होगा. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान सूर्यकुमार खुद रायपुर में अगले मैच के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के टीम में शामिल होने से पहले वर्मा को बल्लेबाजी क्रम में नीचे जाकर अधिक गेंदें खेलने का मौका देते हैं या नहीं, या फिर वो खुद अपना पद छोड़कर अय्यर या तिलक को मौका देते हैं.
श्रेयस अय्यर का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट, 58 वनडे और 49 टी20 खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 666 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 5 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2331 रन बनाए हैं. इसके अलावा अय्यर ने टी20 में 7 अर्धशतकों के साथ 1043 रन बनाए हैं.