Suryakumar Yadav की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर
Suryakumar Yadav की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बन गए हैं। उन्हें हार्दिक पांड्या पर तरजीह दी गई है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से सूर्या कप्तानी संभालेंगे। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्या के कप्तान बनने से एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को काफी फायदा हो सकता है।

टीम में उनकी एंट्री के दरवाजे खुल जाएंगे। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी को भारत का दूसरा युवराज सिंह माना जाता था। लेकिन अचानक अब उसे मौके मिलना बंद हो गए हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Suryakumar Yadav की कप्तानी से इस खिलाड़ी को होगा फायदा

  • दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ) के कप्तान बनने से तिलक वर्मा को फायदा हो सकता है।
  • मालूम हो कि तिलक ने पिछले साल टी20 क्रिकेट में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था।
  • इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। यही वजह थी कि वह भारतीय क्रिकेट में अगले युवराज सिंह हो सकते हैं।
  • क्योंकि उनका बैटिंग ऑर्डर युवराज की तरह मिडिल ऑर्डर है। लेकिन तिलक अचानक टीम इंडिया में आए और अचानक आउट हो गए।

वेस्टइंडीज सीरीज में हार्दिक की वजह से चर्चा में आया तिलक का नाम

  • आपको बता दें कि तिलक वर्मा को पिछले साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे में मौका दिया गया था।
  • उनका नाम तब भी चर्चा में आया था, जब उन्हें अर्धशतक बनाने के लिए 1 रन की जरूरत थी और भारत को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे,
  • तब हार्दिक ने उनके अर्धशतक के बारे में नहीं बल्कि टीम इंडिया को मैच जिताने के बारे में सोचा और छक्का लगाकर मैच जीत लिया।
  • यह सीरीज सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनकी आखिरी सीरीज थी, इसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला।
  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ) कप्तान बन गए हैं और उनकी टीम में वापसी हो सकती है।

टीम इंडिया में वापसी हो सकती है तिलक वर्मा

  • मुंबई इंडियंस होने के नाते सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ) और तिलक वर्मा की दोस्ती जगजाहिर है।
  • दोनों को कई बार सोशल मीडिया पोस्ट पर साथ देखा गया है। यही वजह है कि तिलक सूर्या की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
  • गौरतलब है कि उन्होंने 4 वनडे और 16 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उनके नाम वनडे में 68 और टी20 में 336 रन दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : BCCI ने मानी गौतम गंभीर की 1 और जिद्द, जबरदस्ती इस खिलाड़ी की करवाई टीम इंडिया में एंट्री