सूर्यकुमार यादव का करियर बर्बाद कर देगा 20 साल का खिलाड़ी! धुआंधार बल्लेबाजी से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Tilak Varma ने उड़ाई सूर्यकुमार यादव की नींद, तूफ़ानी बल्लेबाजी से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

IPL 2023: एक समय था जब घरेलू क्रिकेट में सालों बेहतर प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिलता था. IPL की शुरुआत के बाद ये धारणा बदल गई है. अब अगर कोई खिलाड़ी एक या दो सीजन इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर ले तो उसे टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिल जाता है. ज्यादा पीछे जाने की जरुरत नहीं है IPL 2022 पर गौर करें तो इसी सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक भारतीय टीम का हिस्सा बने. अगला नंबर मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा (Tilak Varma) का हो सकता है.

IPL 2023 में शानदार रहे हैं तिलक वर्मा

publive-image

20 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma)  का IPL के 16 वें सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. सीजन में अबतक खेले 5 मैचों में उन्होंने 158.52 की स्ट्राइक रेट और 53.50 की औसत से 214 रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 84 रन उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर रहा है. तिलक की सबसे बड़ी खूबी उनकी नियमितता रही है. हर मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma)  अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेल के जाते हैं. तिलक वर्मा ने पिछले सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 397 रन बनाए थे.

मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

publive-image

भारतीय टीम मध्यक्रम में एक ऐसे बल्लेबाज के तलाश में है जो जरुरत के मुताबिक बल्लेबाजी कर सके. तिलक वर्मा (Tilak Varma)  टीम इंडिया की ये तलाश पूरी कर सकते हैं. तिलक मध्यक्रम में सिंगल, डबल के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट लगा सकते हैं. साथ ही उनके प्रदर्शन में निरंतरता होती है जो उनकी बड़ी खूबी है.  पिछले सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बाद इस सीजन की शुरुआत भी उन्होंने शानदार तरीके से की है और अगर इसी तरह वे पूरे सीजन में बल्लेबाजी करते रहे तो निश्चित ही वे जल्द टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव पर खतरा

publive-image

अगर तिलक वर्मा (Tilak Varma)  की टीम इंडिया में एंट्री होती है तो वे सबसे बड़ा खतरा मुंबई इंडियंस में अपने सीनियर पार्टनर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  के लिए बनेंगे. सूर्या अबतक सिर्फ टी 20 मैचों में सफल रहे हैं. वनडे और टेस्ट में वे टी 20 की सफलता नहीं दुहरा पाए हैं. टी 20 में भी उनका फॉर्म फिलहाल अच्छा नहीं है. 16 वें सीजन की 5 पारियों में सिर्फ 66 रन बना सके हैं. ऐसे में अगर तिलक टीम में आते हैं तो सबसे बड़ा खतरा सूर्यकुमार यादव को वे खासकर वनडे टीम से बाहर हो सकते हैं.  बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे थे.

ये भी पढ़ें- “बार-बार यही देख रही हूं”, अर्जुन तेंदुलकर के आखिरी ओवर में TV के आगे बैठी थी बहन सारा, विकेट मिलते ही कर डाली 4 इमोशनल पोस्ट

team india Mumbai Indians Suryakumar Yadav Tilak Varma IPL 2023