रोहित-द्रविड़ ने दूध में से मक्खी की तरह फेंका बाहर, उसी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया हाहाकार, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रोहित-द्रविड़ ने दूध में से मक्खी की तरह फेंका बाहर, उसी ने Ranji Trophy में मचाया हाहाकार, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें. एक ऐसे ही युवा खिलाड़ी ने जिसे अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में ज्यादा मौके नहीं मिले थे उसने बेहतरीन शतक लगाते हुए अपनी क्षमता साबित की है. इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने कुछ मौके देकर टीम से दूध में से मक्खी की तरह बाहर कर दिया था.

वनडे के अंदाज में जड़ा शतक

Tilak Varma Tilak Varma

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं. सिक्किम के खिलाफ हुए मैच में तिलक ने पहली पारी में 111 गेंदों में 103 रन की नाबाद पारी खेल टीम की स्थिति काफी मजबूत कर दी है. इसपारी में तिलक ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. बता दें कि सिक्किम की पहली पारी के स्कोर 79 के जवाब में हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 463 रन बनाकर घोषित की.

नागालैंड के खिलाफ भी लगाया था शतक

Tilak Varma Tilak Varma

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)  में नगालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में शतक लगाया था. उस मैच में 112 गेंदों में तिलक ने 100 रन की पारी खेली थी जिसमें 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे. वे उस मैच में भी नाबाद रहे थे. उस मैच को हैदराबाद ने पारी और 194 रन के बड़े अंतर से जीता था.

घरेलू क्रिकेट के आंकड़े पर एक नजर

Tilak Varma Tilak Varma

तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के रुप में देखा जाता है. उन्हें दूसरे युवराज सिंह के रुप में देखा जाता है. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ ही वे दाएं हाथ के उपयोगी स्पिनर भी हैं. उनके घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर गौर करें तो 21 साल के इस खिलाड़ी ने सिक्किम के साथ खेले जा रहे मैच से पहले 11 प्रथम श्रेणी मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 673 रन बनाए हैं. 121 उनका टॉप स्कोर है. 29 लिस्ट ए मैचों में 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1304 रन बनाए हैं वहीं 70 टी 20 मैचों में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 2042 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- द्रविड़ ने ढूंढ निकाला विराट कोहली का खतरनाक रिप्लेसमेंट, रणजी में शतक ठोका खींचा अगरकर का ध्यान, जल्द देंगे टीम में डेब्यू

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के पूर्व कोच ने थामा दुश्मन देश का हाथ! बता दिए रोहित-विराट के सारे भेद

Tilak Varma Ranji trophy 2024