दिलीप ट्रॉफी में तिलक वर्मा ने दिखाई क्लास, बल्ले से पूरा मैदान किया धुंआ-धुंआ, शतक जड़ श्रेयस अय्यर को दिया जख्म

author-image
Nishant Kumar
New Update
Tilak Varma , india a vs india d , Duleep Trophy 2024

Tilak Varma: देश में इस समय दलीप ट्रॉफी का खुमार चल रहा है। इस दौरान युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें मुशीर खान, ईशान किशन, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हैदराबाद के तिलक वर्मा का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने बेहद तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है। उनके इस प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं उनके प्रदर्शन के बारे में?

Tilak Varma ने जड़ा शतक

  • बता दें कि दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया ए टीम का सामना इंडिया डी से हो रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में इंडिया ए टीम से खेल रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है।
  • उन्होंने यह शतक 179 गेंदों में पूरा किया। अपने शतक में इस युवा बल्लेबाज ने 9 चौकों सहित नाबाद 102 रन बनाए।

अय्यर की टीम के खिलाफ कहर बरपाया

  • तिलक वर्मा (Tilak Varma) के इस शतक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनके शतक की बदौलत भारत की ए टीम ने 350 रनों का आंकड़ा छू लिया है।
  • खबर लिखे जाने तक टीम ने 477 रनों की बढ़त ले ली है। तिलक इस समय जिस फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि वह टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा तिलक के शतक से उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। इसकी पूरी संभावना है।

तिलक वर्मा को भारत की टेस्ट टीम में एंट्री मिल सकती है

  • गौरतलब है कि फिलहाल भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।
  • इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जहां वह मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की बीजीटी सीरीज खेलेगा। बीजीटी के अलावा भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
  • इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जिनका प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी में अच्छा रहा होगा। ऐसे में तिलक वर्मा (Tilak Varma) का यह प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में मौका दिला सकता है।
  • अगर वह बहुत अच्छा खेलते हैं तो उनका चयन सीनियर टीम में भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें : 6 चौके- 5 छक्के.., पंजाब किंग्स के इस खूंखार ऑलराउंडर ने कंगारूओं को जी भर पीटा, 87 रन बनाकर दिलाई जीत

shreyas iyer Tilak Varma duleep trophy 2024 India A vs India D