तिलक वर्मा ने अपनी अधूरी फिफ्टी पर तोड़ी चुप्पी, ऐसा बयान देकर हार्दिक पांड्या के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

Published - 18 Aug 2023, 11:56 AM

Tilak Varma ने अपनी अधूरी फिफ्टी पर तोड़ी चुप्पी, ऐसा बयान देकर हार्दिक पांड्या के मुंह पर जड़ा करार...

Tilak Varma: टीम इंडिया के बांए हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) वेस्टइंडीज दौरे पर काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना. तिलक वर्मा इस अवसर को भी दोनों हाथ से लूटकर टीम इंडिया में परमानेंट जगह बनाना चाहेंगे.

आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले तिलक वर्मा का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में हार्दिक पांड्या पर निशाना साधा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में महज 1 रन से अपनी फिफ्टी पूरी करने से चूक गए थे. जिस वर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Tilak Varma ने पांड्या पर साधा निशाना

Tilak Varma

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर और 13 शेष गेंद रहते हुए ही यह मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी.

तिलक इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा कर सकते थे, क्योंकि मैच जीतने लिए 13 गेंदे बाकी थी. मगर दूसे छोर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) थे. उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की हाफ सेंचुरी पर कोई विचार नहीं किया और छक्का लगाकर मैच जीता दिया. जिसकी वजह से तिलक 49 रनों के साथ नाबाद वापस लोटे.

हार्दिक की हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी बुरा भला कहा था. वहीं अब इस मामले पर तिलक वर्मा ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा, ''मैं अपने पर्सनल माइल स्टोन के बारे में कभी नहीं सोचता. मैं बस वही करना चाहता हूं जो टीम के लिए अच्छा हो''. युवा खिलाड़ी के इस बयान से मंशा साफ जाहिर होती कि वह भविष्य में अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्कि टीम के हित के बारे में सोचेंगे.

आयरलैंड दौरे पर तिलक वर्मा का गरजेगा बल्ला?

Tilak Varma

भारत की युवा टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में आयरलैंड (IRE vs IND) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. बुमराह अपनी कप्तानी में बांए हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को प्लेइंग-11 मौका दे सकते हैं. क्योंकि इस युवा खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर विपक्षी टीम के साथियों की जमकर पीटाई की थी. वह ईस आयरलैंड दौरे पर आयरिश गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं. बता दें कि इस सीरीज के पहले और दूसरे मैच में वह भारत के हाईएस्ट स्कोरर रहे. 5 मैच में उनके बल्ले से 57.66 की औसत से 173 रन निकले.

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या का चेला जसप्रीत बुमराह के लिए बनेगा काल, शुरू होने से पहले ही खत्म कर देगा कप्तानी करियर!

Tagged:

hardik pandya Tilak Varma WI vs IND 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर