Tilak Varma: हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 20 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को मौका दिया. जिन्होंने अपने पहले डेब्यू मैच में अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल दिल जीत लिया.
उनकी पारी को देखने के बाद कोई उनकी तुलना सिक्सर किंग युवराज सिंह से कर रहा है तो कई मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी सुरेश रैना बता रहे हैं. तिलक वर्मा ने अपने पहले ही डेब्यू मैच छक्के साथ खाला खोला. इसके बाद उनका नाम इस खास लिस्ट में शामिल हो गया.
Tilak Varma ने डेब्यू मैच में छक्के से खोला खाता
टीम इंडिया को लंबे समय के बाद मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा (Tilak Varma) के रूप में लेफ्ट हेंडर बल्लेबाज मिल गया है. जिसकी लंबे समय से तलाश थी. क्योंकि सुरेश रैना और युवराज सिंह के बाद कोई भी खिलाड़ी इस क्रम में टीम इंडिया को मजबूती प्रदान नहीं सका है. लेकिन तिलक वर्मा के आने से टीम को उम्मीद मिली है कि वह भविष्य में भारत के लिए बड़ा किरदार अदा सकते हैं.
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में 3 अगस्त को अपना डेब्यू (Tilak Varma Debut) मैच खेला. उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि ड्रेसिंग रूप से ही सेट होकर आए. क्योंकि उन्होंने आते ही पहली गेंद पर सिक्स जड़ दिया. वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बना गए. इससे पहले सूर्या-ईशान ये कारनामा अपने नाम कर चुके हैं.
Tilak Varma ने राहुल द्रविड़ की बराबरी
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने पहले मैच में उतरते ही कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. वहा पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए. इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के क्लब में एंट्री कर ली है.
जी हां वह डेब्यू में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी में शामिल हो हो गए. तिलक ने अपने डेब्यू में 3 सिक्स लगाए. इससे पहले राहुल द्रविड़, मुरली विजय और ईशान किशन ये बड़ा कारनामा आपने नाम कर चुके हैं. इन सबसे का नाम डेब्यू मैच में 3 छक्के दर्ज हैं.
डेब्यू में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज
तिलक वर्मा (Tilak Varma)ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में निडरता से बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 39 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 3 छक्के देखने को मिले. बता दें कि उन्होंने 177.27 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. वे डेब्यू मैच में 175+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बैटर्स बने हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशान और सूर्यकुमार यादव के नाम था.