6,6,6,4,4,4... विजय हजारे ट्रॉफी में आया Tilak Verma के नाम का तूफान, ताबड़तोड़ शतक जड़कर टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी

Published - 12 Nov 2022, 11:28 AM

tilak verma century in vijay hazare trophy 2022

विजय हजारी ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में हैदराबाद के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने धमाकेदार आगाज किया है. हजारे ट्रॉफी का महासंग्राम आज यानी 12 नवंबर से शुरू हो चुका है. राउंड-1 के ग्रुप-A में हिमाचल प्रदेश और हैदराबाद (Himachal Pradesh vs Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

इस मैच में हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. जबकि हैदराबाद ने पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए, जिसमें 20 साल के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने नाबाद 132 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया है.

Tilak Varma ने विजय हजारी ट्रॉफी में दिखया जलवा

Tilak Verma
Tilak Verma

घरेलू क्रिकेट विजय हजारी ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर रहे हैं. रियान पराग के बाद हैदराबद के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) शतक के साथ शानदार आगाज किया है. हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे 20 के खिलाड़ी तिलक ने 106 गेंदों में 132 रनों की नाबाद पारी खेली है. उनकी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के देखने को मिले हैं. घरेलू क्रिकेट में यह उनका तीसरा शतक है. इस खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई के लिए बेतरीन प्रदर्शन करने के बाद घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा दिया

IPL के 15वें सीजन में भी Tilak Varma का बल्ला जमकर बरसा

rohit sharma on Tilak verma

आईपीएल के 15वें सीजन में रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का काफी साधारण प्रदर्शन देखने को मिला था. जिसे शुरूआती अपने 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Verma) आईपीएल में लगातार मुंबई के लिए रन बनाते हुए नजर आएयबाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा के लिए आईपीएल की राह इतनी आसान नहीं थी.

मगर उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था. क्योंकि एक तरफ रोहित, सूर्यकुमार और किरण पोलॉर्ड जैसे खिलाीड़ी रन नहीं बना पा रहे थे, लेकिन तिलक बैक टू बैक अर्धशतक जड़ रहे थे. उन्होंने इस साल आई पीएल में 14 मैच खेलते हुए 497 रन बनाए थे और उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले. तिलक इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 17वें पायदान पर रहे

यह भी पढ़े-: केएल राहुल को निकालकर अब इन 3 युवा विस्फोटक ओपनर को देना चाहिए मौका, भारत को पक्का जिताएंगे 2024 का टी20 विश्व कप

Tagged:

Hyderabad Tilak Verma Vijay Hazare Trophy 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.