Tilak Varma: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज 2-3 से हार गयी। लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया को तिलक वर्मा जैसा शानदार खिलाड़ी मिल गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले इस युवा खिलाड़ी ने पहले ही मैच से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है। शानदार बैटिंग के दम इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। बता दें कि सिर्फ बैटिंग में ही नहीं तिलक (Tilak Varma) का जलवा गेंदबाजी में भी देखने को मिला। उन्होंने विंडीज के खिलाफ अपनी पहला इंटरनेशनल विकेट लेकर खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया।
Tilak Varma ने चटकाया पहला इंटरनेशनल विकेट
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने पिछले मैच में अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया। बल्लेबाजी के अलावा, तिलक एक अंशकालिक ऑफ स्पिनर हैं। रविवार को फ्लोरिडा में टी20 सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने तिलक को गेंद सौंपी। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की दूसरी ही गेंद पर विकेट लिया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी इस वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन का शिकार किया। उनकी गेंदबाजी की झलक नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते है।
देखें वीडियो
Whatever he touches turns to gold 👌🔥
— JioCinema (@JioCinema) August 13, 2023
Tilak Varma 👊 can't do no wrong as he picks up the big wicket of Nicholas Pooran ☝️ #WIvIND #SabJawaabMilenge #JioCinema pic.twitter.com/5lFHAP4lml
दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन का किया शिकार
निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों के बीच 107 रनों की साझेदारी चल रही थी। हार्दिक ने इस शतकीय जोड़ी को तोड़ने के लिए गेंद तिलक वर्मा (Tilak Varma) को थमाई। तिलक की दूसरी गेंद पर पूरन ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले पर नहीं लगी और ऊपरी किनारे पर फील्डर के पास फिसल गई।
अंपायर ने पहले तो निकोलस पूरन को आउट नहीं दिया। फिर भारतीय टीम ने रिव्यू लिया, जिसका फैसला भारत के पक्ष में गया। दूसरी गेंद पर बल्ले से छक्का लगाने के बाद दूसरी गेंद पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट तिलक ने हासिल किया। इस उपलब्धि के बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न भी मनाया। इस दौरान संंजू सैमसन और हार्दिक पांड्या ने उन्हें गले लगाकर बधाई भी दी।
Tilak Varma ने 5 मैचों में 173 रन बनाय
गौरतलब हो कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बने है। उन्होंने 5 मैचों में 173 रन बनाए। इस सीरीज के कई मैचों में टॉप आर्डर के विफल होने के बाद उन्होंने मिडिल में अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही वह टीम की जरूरत के मुताबिक गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि तिलक को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चयन करना चयनकर्ता के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। हालांकि चयनकर्ता उनको टीम इंडिया में चुनते है या नहीं। ये देखने वाली बात होगी।
ये भी पढ़ें : “हम बहुत कठिन दौर से गुजरे हैं”, टीम इंडिया से जीतकर भावुक हुए रोमारियो शेफर्ड, बताया कैसे जीती सीरीज