तिलक (कप्तान), देवदत्त, साई किशोर, विजयकुमार वैशाख... 28 से होने वाले टेस्ट मैचों के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय का ऐलान

Published - 06 Aug 2025, 03:58 PM | Updated - 06 Aug 2025, 04:03 PM

Tilak Varma Captain Devdutt Sai Kishore Vijaykumar Vaishakh The Board Announced 16 Members For The Test Matches To Be Held From 28th 1

Tilak Varma: भारतीय टी-20 टीम के खिलाड़ी तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट में धूम मचा दी है। अपने पहले ही सीजन में धमाकेदार पारी खेल वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने पिछले काफी समय में कई अहम पारियां खेली है। विराट कोहली द्वारा टी-20 से रिटायरमेंट ले लेने का बाद तिलक वर्मा ने नंबर-3 पर कई अच्छी पारियां खेली हैं।

इस खिलाड़ी ने मेहनत देखने के बाद अब बीसीसीआई ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को बड़ी जिम्मेदारी सौप दी है। 28 तारीख से होने वाले टेस्ट मैचों के लिए तिलक वर्मा को टीम की कप्तानी सौप दी गई है। युवा खिलाड़ी की कप्तानी में देवदत्त पडिक्कल, साईं किशोर और विजयकुमार वैशाख जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं। बोर्ड ने इन मैचों के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान भी कर दिया है।

ये भी पढ़ें- दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, CSK के लिए खेले 8 खिलाड़ियों को मिली जगह

28 से शुरू मैचों के लिए Tilak Varma बने कप्तान

Tilak Varma Captain Devdutt Sai Kishore Vijaykumar Vaishakh The Board Announced 16 Members For The Test Matches To Be Held From 28th

भारतीय टी-20 टीम के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) अब कप्तान की भूमिका में भी दिखाई देंगे। दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें साउथ जोन टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से होने वाली है। तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में देवदत्त पडिक्कल, विजयकुमार वैशाख, साई किशोर और नारायण जगदीसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस साल दिलीप ट्रॉफी की 6 टीमों के बीच हो रहा है। ये चार दिवसीय टूर्नामेंट 28 अगस्त से बीसीसीआई 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' मैदानों में खेला जाने वाला है।

काउंटी क्रिकेट में Tilak Varma ने खेली शानदार पारियां

भारतीय टीम युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने काउंटी क्रिकेट की चार पारियों में 100, 56, 47 और 112 रन बनाए है। वो मौजूदा समय में शानदार लय में है। हालांकि, इसके बाद के दो मैचों में तीन पारियां खेले जाने तक खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। लेकिन अब वो साउथ जोन टीम के कप्तान हैं। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद से तिलक वर्मा ने टी-20 फॉर्मेट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।

मोहम्मद अज़हरुद्दीन बने टीम के उप-कप्तान

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन टीम के बारे में बात करें, तो टीम मोहम्मद अज़हरुद्दीन को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसी के साथ ही केरल के चार स्टार खिलाड़ियों को भी टीम में स्थान मिला है। इसमें विकेटकीपर मोहम्मद अजहरूद्दीन के साथ ही बल्लेबाज़ सलमान नज़र, तेज़ गेंदबाज़ एमडी निधीश और एन बासिल शामिल हैं।देवदत्त पड़िक्कल भी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

हैमस्टिंग इंजरी की वजह से वो आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन अब वो मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। टीम में तेज़ गेंदबाज़ विजयकुमार वैशाख भी शामिल है। साथ ही नारायण जगदीसन का नाम भी साउथ जोन में है। नारायण जगदीसन को हाल ही में ओवल टेस्ट में ऋषभ पंत की इंजरी के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।

दलीप ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल-

मैचतारीखवेन्यू
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1)28 अगस्त - 31 अगस्तसेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2)28 अगस्त - 31 अगस्तसेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेमीफाइनल 14 सितंबर - 7 सितंबरसेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेमीफाइनल 24 सितंबर - 7 सितंबरसेंटर ऑफ एक्सेलेंस
फाइनल11 सितंबर - 14 सितंबरसेंटर ऑफ एक्सेलेंस

साउथ जोन टीम के कप्तान Tilak Varma, देखिए टीम-

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, टी. विजय (आंध्र), आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद।

ये भी पढ़ें- रोहित (कप्तान), यशस्वी, गिल, कोहली, रियान, आकाश... अफ्रीका के साथ ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया 22 सदस्यीय टीम का ऐलान, गुजरात टाइटंस के इस स्टार खिलाड़ी को नियुक्त किया टीम का कप्तान

Tagged:

devdutt padikkal Tilak Varma duleep trophy Sai Kishore Vijaykumar Vyshak Duleep Trophy 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर