सूर्यकुमार यादव की वर्ल्ड कप 2023 से छुट्टी कर देगा उनका ही जिगरी दोस्त, रोहित शर्मा ने भी मानी ये बात

Published - 16 Aug 2023, 07:03 AM

Suryakumar Yadav की वर्ल्ड कप 2023 से छुट्टी कर देगा उनका ही जिगरी दोस्त, रोहित शर्मा ने भी मानी ये...

Suryakumar Yadav: भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है. वेस्टइंडीज दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन वर्ल्ड कप के लिए ताल ठोक दी है.

ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लाप रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का स्क्वाड में बने रहना मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि 21 साल का बल्लेबाज एकदविसीय क्रिकेट में उनकी जगह लेने के लिए तैयार है.

Suryakumar Yadav के लिए ये खिलाड़ी बना खतरा

BCCI wants Suryakumar Yadav to focus on red ball cricket

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी बैटिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में यादव का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. वेस्टइंडीज दौरे पर सूर्या का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 3 पारियों में 19, 24, 34 रनों की साधारण पारियां खेली.

इस प्रारूप में खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ भी कह चुके हैं कि सूर्या को इस फॉर्मेंट में अपने आकंड़े सुधारने की जरूरत है. जबकि 21 साल के बाएं हाथ ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. ऐसे में सूर्या की तिलक वर्मा (Tilak Varma) विश्व कप 2023 में चुना जा सकता है.

वर्ल्ड कप में Tilak Varma को मिल सकता है मौका

Tilak Varma
Tilak Varma

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने प्रदर्शन से एक बहस छेड़ दी है कि क्या उन्हेंने विश्व कप में मौका मिल सकता है या नहीं? फैंस से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों का का मानना है कि तिलक विश्व कप के स्क्वाड में शामि किया जाना चाहिए.

इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के पास कोई भी एक लेफ्टी बल्लेबाज नहीं जो लेफ्ट हेंडर गेंदबाजों के ओवरों का निकाल सकें. मॉडर्न क्रिकेट में मैच अप के आधार पर खिलाड़ियों को प्लेइंग एलेवन में शामिल करना एक रणनीति का हिस्सा है, ऐसे में मिडल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज की दरकार को पूरा करने के लिए तिलक वर्मा का रुख किया जा सकता है।

ऐसे में तिलक वर्मा टीम इंडिया को इस बड़ी मुसीबत से बचा सकते हैं. बता दें कि तिलक काफी टैलेंटिड बल्लेबाज है जो कंडीशन के हिसाब से बखूबी खेलना जानते हैं. जहां उन्हें पारी को बिल्ड करना होता तो वह ऐसा करने में सफल होते है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पांच मैंचों में तिलक 39, 51, 49* 27, 7* रनों की धमाकेदार पारियां खेली.

यह भी पढ़े:वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने अचानक दिया टीम को झटका, तीनों फॉर्मेंट से किया संन्यास का ऐलान

रोहित शर्मा कर चुके हैं तारीफ

Arey, Bas Kar Yaar: Rohit Sharma's Reaction Is Pure Gold After Tilak Varma Reveals His Childhood Dream – WATCH | Cricket News, Times Now

Rohit Sharma and Tilak Varma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के तिलक वर्मा (Tilak Varma) की बैटिंग से पूरी तरह से वाकिफ है. क्योंकि वह आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. आईपीएल में तिलक ने एक बढ़कर एक पारियां खेली है. इस युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी के हिटमैन भी मुरीद है. रोहित ने तिलक की तारीफ करते हुए कहा था कि वह तीनों प्रारुपों में खेलने वाले खिलाड़ी है. ऐसे में रोहित शर्मा के इस बयान को हलके में नहीं लिया जा सकता है.

यह भी पढ़े: VIDEO: बाबर आजम ने टीम इंडिया के खिलाफ चली खतरनाक चाल, हार्दिक पांड्या के चेले को बनाया गुरु, चौके-छक्के की ले रहे ट्रेनिंग

Tagged:

World Cup 2023 Rohit Sharma Suryakumar Yadav Tilak Varma