सुरेश रैना ने की भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बनने जा रहा है भारत का अगला युवराज सिंह! बताया चौंकाने वाला नाम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suresh Raina ने की भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बनने जा रहा है भारत का अगला युवराज सिंह! बताया चौंकाने वाला नाम

Suresh Raina: भारत ने पिछले 16 साल में 2 बार विश्व कप का खिताब जीता है. 2007 में टी 20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप. इन दोनों विश्व कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का बड़ा रोल रहा था. न सिर्फ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी युवराज बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

युवराज सिंह के संन्यास के बाद उनके जैसा खिलाड़ी भारतीय टीम को अबतक नहीं मिला है जो मध्यक्रम में परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाज करे और गेंदबाजी भी करे. लेकिन सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक खिलाड़ी का नाम बताया है जो भविष्य में युवराज की तरह बन सकता है.

सुरेश रैना ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

Suresh Raina Suresh Raina

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में दूसरे वनडे के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina)  से पूछा गया कि आप भविष्य में किस खिलाड़ी को युवराज सिंह के रुप में देखते हैं. जवाब में रैना ने कहा, तिलक वर्मा (Tilak Varma) मेरे लिए अगले युवराज सिंह होंगे, गेंदबाजी भी करते हैं और एक अच्छे फील्डर है. रोहित शर्मा ने उनसे बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी भी करवाई थी. वो किसी भी समय 3 से 4 ओवर दे सकते हैं.

बड़ी कमी पूरी कर सकते हैं तिलक

Tilak Varma Tilak Varma

एक दौर था जब भारतीय टीम में सचिन, सहवाग, गांगुली, युवराज, सुरेश रैना (Suresh Raina) बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी कर सकते थे. इन खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं. लेकिन मौजूदा समय में वैसे खिलाड़ी की भारतीय टीम काफी कमी है जो बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ एक उपयोगी गेंदबाज भी हो. तिलक वर्मा (Tilak Varma) इस कमी को पूरा कर सकते हैं. अगर वे टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहते हैं तो टीम की एक बड़ी परेशानी को दूर कर सकते हैं.

करियर का धमाकेदार आगाज

Tilak Varma Tilak Varma

IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 15 वें और 16 वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके दम पर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 में डेब्यू का मौका मिला था और वे पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. इसके बाद एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. इस मैच में बल्लेबाजी में तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजी की थी जो उनके लिए और टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रही और भविष्य में भी रहने वाली है.

ये भी पढ़ें- ईशान-राहुल या शुभमन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है रोहित शर्मा का बेस्ट ओपनिंग पार्टनर, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ें- ऑटो ड्राइवर के बेटे को अचानक आया ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का बुलावा, जसप्रीत बुमराह को किया रिप्लेस

suresh raina yuvraj singh Tilak Varma